राज्यभर में एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले

More than one thousand cases of corona in a day across the state
 राज्यभर में एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले
बढ़ी चिन्ता  राज्यभर में एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आएं हैं। करीब ढाई महीने बाद राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4032 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि ज्यादातर नए मामले मुंबई, पुणे और ठाणे के कुछ इलाकों में सामने आ रहे हैं। सक्रिय मरीजों में से ढाई हजार से ज्यादा सिर्फ मुंबई में हैं। इनमें से किसी को अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ी है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं हैं। हल्के लक्षणों के चलते लोग खुद घरों में क्वारेंटाइन होकर ठीक हो रहे हैं।
 

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 1081 नए मामले सामने आए हैं राहत की बात यह है कि किसी की बुधवार को संक्रमण के चलते किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। इस दौरान 524 मरीज ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा 739 नए मामले मुंबई में सामने आए हैं। इसके अलावा नई मुंबई में 84, पुणे में 68 और ठाणे में 51 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय 4032 नमूनों में से 2970 मुंबई में हैं। इसके बाद ठाणे में 452, पुणे में 357, रायगढ में 84, पालघर में 41 और नागपुर में 23 सक्रिय मरीज हैं। 

मुंबई महानगर पालिका सक्रिय

महानगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अधिकारियों, अस्पतालों और जांच केंद्रों को अलर्ट रहने को कहा है। अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जंबो कोविड सेंटर आदि को भी तैयार रखा जाए।

 

Created On :   1 Jun 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story