वर्क फ्रॉम होम के कारण बिजली का हुआ अधिक इस्तेमाल, राऊत बोले- केन्द्र के खिलाफ आंदोलन करे बीजेपी

More use of electricity due to work from home - Nitin raut
वर्क फ्रॉम होम के कारण बिजली का हुआ अधिक इस्तेमाल, राऊत बोले- केन्द्र के खिलाफ आंदोलन करे बीजेपी
वर्क फ्रॉम होम के कारण बिजली का हुआ अधिक इस्तेमाल, राऊत बोले- केन्द्र के खिलाफ आंदोलन करे बीजेपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोराना संकट में वर्क फ्रॉम होम के कारण बिजली का इस्तेमाल अधिक होने की वजह से बिल अधिक आए हैं। महावितरण की वेबसाईट पर जाकर बिजली बिल चेक किया जा सकता है। अधिक बिजली बिल की शिकायतों की सुनवाई हो रही है। गलती मिली तो उसे सुधारा जाएगा।राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने यह बात कही है। शुक्रवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि भाजपा बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है, जबकि उन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए। केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों की मदद नहीं की। ऊर्जा मंत्री ने कहा की लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद थे। घर से ही अपने ऑफिस का काम भी कर रहे थे। स्कूल बंद होने के कारण बच्चे भी घर पर ही थे। इसलिए इस दौरान बिजली की खपत ज्यादा हुई है। यह बात लोगों को स्वीकार करनी चाहिए। इसके बावजूद सरकार लोगों के साथ खड़ी है। जिसको लगता है कि वास्तव में उनका बिजली बिल अधिक आया है, वे इस बात कि शिकायत कर सकते हैं। उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। 

हिम्मत है तो सरकार गिरा के दिखाएं

प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व राज्य के ऊर्जा मंत्री राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र की तीन दलों की सरकार पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाए। उन्होंने दावा किया कि सरकार में कोई नाराजगी नहीं है और यह सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।       
 

Created On :   24 July 2020 3:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story