- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शवगृह के कर्मचारी ने कहा - अभिनेता...
शवगृह के कर्मचारी ने कहा - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हुई हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में कूपर अस्पताल के शवगृह के कर्मचारी रुपकुमार शाह ने चौंकाने वाला दावा किया है। मीडिया से बातचीत ने उन्होंने कहा है कि अभिनेता के शरीर पर जिस तरह के चोट के निशान थे उसे देखकर लगता है कि आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है। शाह ने दावा किया कि उन्होंने सुशांत का शव देखा था और उनके शरीर पर कई और गले पर दो तीन निशान थे।सुशांत के गले पर जो निशान थे वे आत्महत्या के चलते नहीं बल्कि हत्या के चलते बने दिख रहे थे। साथ ही आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के शरीर पर अंदरूनी चोट के इतने निशान भी नहीं हो सकते। हाथ पैर में इतनी चोट लगने के बाद कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है। पुलिस ने जो तस्वीरें ली हैं उससे भी पता चल जाएगा कि सुशांत की गला दबाकर हत्या की गई है। शाह ने दावा किया कि उन्होंने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी कहा था कि यह हत्या का मामला लग रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि हम इस पर बाद में बात करेंगे। शाह ने कहा कि वे 14-15 तारीख की रात को कूपर अस्पताल में मौजूद थे जहां सुशांत का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। शव से कपड़ा हटाया गया तो उन्होंने देखा कि सुशांत के शरीर पर चोट के कई निशान थे। शाह ने कहा कि शव देखकर ही पता लग जाता है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। ऐसा लग रहा था जैसे हाथ पैर पर अंदरूनी चोट लगी है और वे टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी लेकिन वरिष्ठ ने कहा कि सिर्फ तस्वीरें ले ली जाएं इसलिए ऐसा ही किया गया। शाह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान हर बार डॉक्टरों के साथ उनकी चर्चा होती है। सुशांत मामले में भी चर्चा के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि यह हत्या का मामला लग रहा है लेकिन उन्हें कहा गया कि इमरजेंसी में तस्वीरें निकालकर शव दे देना है और हमने आदेश के मुताबिक रात को पोस्टमार्टम कर दिया। शाह ने कहा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के शव और जिसकी हत्या हुई है उसमें फर्क होता है। शाह ने कहा कि अगर सीबीआई बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी तो वे जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।
कार्रवाई के डर से मैं पहले सामने नहीं आया लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि सुशांत मेरे सामने आकर कहता है कि मुझे न्याय चाहिए। मुझे अब अपनी जान की परवाह नहीं है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि मैं सच बोल रहा हूं मैं बस इतना चाहता हूं कि जिसकी हत्या हुई है उसे न्याय मिले। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की उनके बांद्रा स्थित किराए के घर में 14 जून 2020 को शव मिला था। मामले की जांच मुंबई पुलिस, सीबीआई, ईडी और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी एजेंसियां कर चुकीं हैं। मामले में सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक समेत कई आरोपियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। जांच के बाद इसे आत्महत्या का ही मामला बताया गया था।
Created On :   26 Dec 2022 10:33 PM IST