Corona : नागपुर में लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं, मुंबई में हैं फिलहाल सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

Most active corona patients are currently in Mumbai, infection is less in Vidarbha
Corona : नागपुर में लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं, मुंबई में हैं फिलहाल सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज
Corona : नागपुर में लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं, मुंबई में हैं फिलहाल सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ें शून्य रहे। उपराजधानी और ग्रामीण इलाकों के साथ जिले के बाहर के भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जिले में संक्रमितों की संख्या भी कम हो गई है। रविवार को जिले में 39 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 134 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 476761, कुल मृतक 9017 और कुल डिस्चार्ज 466837 रहे। 

मुंबई में फिलहाल सबसे ज्यादा 18 हजार 764 सक्रिय मरीज

कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाने के बावजूद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिलहाल सबसे ज्यादा 18 हजार 764 सक्रिय मरीज हैं। वहीं राज्य की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाने वाला पुणे 17 हजार 888 सक्रिय मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 747 थी। सक्रिय मरीजों के मामले में मुंबई से सटा जिला ठाणे तीसरे नंबर पर है और यहां 13 हजार 970 सक्रिय मरीज हैं। 10 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीजों वाले जिलों में कोल्हापुर और सांगली भी शामिल है। कोल्हापुर ने शनिवार को कुल 11 हजार 453 सक्रिय मरीज थे जबकि सांगली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 545 पर पहुंच गई है। रत्नागिरी, सातारा और सिंधुदुर्ग जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या अब भी 5 हजार के पार है। आंकड़ों  के मुताबिक रत्नागिरी में सक्रिय मरीजों की संख्या 7 हजार 766 है जबकि सातार में 7 हजार 149 एक्टिव केसेस हैं। सिंधुदुर्ग में शनिवार को सक्रिय कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 372 रही।

विदर्भ के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में आ गया है और सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से कम हो गई है। गोंदिया जिले में कुल सक्रिय मरीज 197 थे। यवतमाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 232 जबकि गडचिरोली जिले में 303 तक पहुंच गई है। इसके अलावा बुलढाणा जिले में 313 और नंदुरबार जिले में शनिवार को 395 सक्रिय मरीज थे। बता दें कि राज्य में अब तक 59 लाख 54 हजार 508 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 16 हजार 674 को इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमितों में से 95.73 फीसदी यानी 56 लाख 99 हजार 983 लोग इस बीमारी को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

 

Created On :   20 Jun 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story