बागी विधायकों में अधिकतर उद्धव ठाकरे को ही मान रहे अपना नेता, ट्विटर हैंडल के बैनर से नहीं हटाई तस्वीर

Most of the rebel MLAs consider Uddhav Thackeray as their leader
बागी विधायकों में अधिकतर उद्धव ठाकरे को ही मान रहे अपना नेता, ट्विटर हैंडल के बैनर से नहीं हटाई तस्वीर
अपना नेता बागी विधायकों में अधिकतर उद्धव ठाकरे को ही मान रहे अपना नेता, ट्विटर हैंडल के बैनर से नहीं हटाई तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, सुनील निमसरकर। शिवसेना के 40 से अधिक विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व को तो स्वीकार कर लिया है, लेकिन वे आज भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ही अपना नेता मान रहे है। इन बागी विधायकों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के बैनर (हेडर फोटो) को देखे तो यहीं लग रहा है।अब इसे उद्धव के प्रति प्रेम का नाम दे या फिर इसे उनकी राजनीतिक मजबूरी कहे, यह तो वही जाने, लेकिन बगावत के घटनाक्रम को लगभग दो महीने होने को है बावजूद इसके अधिकतर बागी विधायकों के ट्विटर हैंडल के बैनर पर उद्धव ठाकरे ही दिखाई दे रहे है। जबकि इक्का-दुक्का विधायकों ने ही बैनर में एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगाई है।

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद 20 जून की रात को ही शिवसेना में संकट खडा हो गया था। पार्टी के ही करीब 35 विधायकों को साथ लेकर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी। शिवसेना में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट को आज डेढ़ महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। इस बीच पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह और विधायकों की अयोग्यता को लेकर भी मामला कोर्ट पहुंच चुका है और सभी बागी विधायकों का यही कहना है कि वे शिवसेना में ही है और शिंदे गुट के साथ है।

चूंकि, पार्टियों ने मतदाताओं का मन बदलने के लिए ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया मंचों को एक बड़ा औजार बनाया है। इसलिए अधिकतर नेता ट्वीटर पर सक्रिय है, जिस पर वे अपनी बातों या क्षेत्र में किए गए किसी भी कार्यक्रम की जानकारी इस पर शेअर कर जन-जन तक पहुंचाते है। यहीं नहीं अब तो कई नेता किसी पार्टी से इस्तीफा देने से पहले ही अपने ट्वीटर हैंडल से उस दल के चुनाव चिन्ह या पार्टी प्रमुख की तस्वीर को हटा देते है। इन बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है। इसलिए इन बागी विधायकों के ट्विटर हैंडल को खंगाल कर यह जानने की कोशिश की कि इनमें से कितने विधायकों ने अपने ट्विटर हैंडल के बैनर से उद्धव ठाकरे की तस्वीर को हटा दिया है।

पड़ताल में पता चला है कि 20 के करीब बागी विधायकों ने, जिनमें महिला विधायक भी शामिल है ने अब भी अपने ट्वीटर हैंडल पर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे की तस्वीर को बरकरार रखा है। खास बात यह है कि इन विधायकों में से आज 2-3 तीन नेता मंत्री पद की शपथ भी ले चुके है। वहीं इतने ही बागी विधायक ऐसे है, जिनसे में कुछ ने अपने ट्वीटर हैंडल के बैनर को खाली छोड़ रखा है और कुछ ने उस पर धनुष-बाण और बालासाहेब की तस्वीर लगाई है। वहीं दो विधायक, जिनमें एक महिला विधायक भी है ने अपने ट्वीटर के बैनर पर एकनाथ शिंदे की तस्वीर को स्थान दिया है। कुछ विधायकों के ट्विटर हैंडल का पता नहीं चल सका।


 

Created On :   9 Aug 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story