- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने की...
दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने की आत्महत्या, ट्रेनों में सामान चुराने वाली महिला गिरोह की सरगना गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने मानसिक रूप से कमजोर दो बच्चों की हत्या के बाद एक 43 वर्षीय महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। दिल दहला देने वाली यह वारदात मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में हुई है। महिला ने अपने 12 साल के बेटे और 20 साल की बेटी को ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां देकर उनकी जान ले ली। वारदात का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार सुबह महिला के 74 वर्षीय पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की। आत्महत्या करने वाली महिला का नाम नसरीन वाघू है। नसरीन पिछले साल अपने पति से अलग हो गई थी और दोनों बच्चों के साथ मीरारोड के नया नगर इलाके में स्थित जूही नरेंद्र पार्क नाम की इमारत में अपने पिता के घर रहतीं थीं। नसरीन भी मानसिक परेशानी से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला के मतिमंद बच्चे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ते रहते थे जिससे वह परेशान हो गई थी। सोमवार रात को भी बच्चों के बीच कोल्ड्रिंक पीने को लेकर लड़ाई हुई थी। रात 11 बजे नसरीन अपने 12 साल के बेटे मोहम्मद अर्श और 20 साल की बेटी सदफ नाज के साथ बेडरूम में सोने चली गई। सीनियर इंस्पेक्टर जीतेंद्र वनकोटी के मुताबिक मौत की वजह जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लंबी दूरी की गाड़ियों में समान चुरानेवाली महिलाओं के गिरोह की सरगना गिरफ्तार
वहीं लंबी दूरी की गाड़ियों में अकेली सफर करने वाली महिलाओं का भरोसा जीतकर उनका सामान चोरी करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के गिरोह की 68 वर्षीय सरगना को रेलवे पुलिस ने सोलापुर से गिरफ्तार किया है। मामले में 65 और 60 वर्ष की दो और महिलाओं की पुलिस को तलाश है। 16 जुलाई को केरल की एक महिला का 2.81 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग और दूसरे सामान चोरी होने के मामले की छानबीन के दौरान रेलवे पुलिस को आरोपी महिलाओं का सुराग मिला। सीसीटीवी के जरिए आरोपी महिलाओं की पहचान की गई और गिरोह की मुखिया को दबोच लिया गया। शिकायतकर्ता इल्सी वर्गीस इसी साल 16 जुलाई को नेत्रावती एक्सप्रेस से केरल के लिए रवाना हुईं थीं। लेकिन केरल पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका गहनों से भरा बैग गायब है। उन्होंने स्टेशन पर उतरने के बाद जीआरपी से मामले की शिकायत की। जानकारी मिलने के बाद कुर्ला जीआरपी ने मामले की छानबीन शुरू की और स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की की मदद ली। रेलवे पुलिस ने पाया कि तीन बुजुर्ग महिलाएं वर्गिस के आसपास नजर आ रहीं हैं। इसके बाद वर्गीस ने पुलिस से इस बात की पुष्टि की कि बुजुर्ग महिलाओं ने चोरों से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए उन्हें मदद की पेशकश की थी और सामान चढ़ाने और रखने के दौरान उनके साथ मौजूद थी। रेलवे पुलिस ने खबरियों के जरिए जानकारी हासिल की तो पता चला कि तीनों महिलाएं सोलापुर की रहने वालीं हैं। इसके बाद सीनियर इंस्पेक्टर स्मिता ढाकणे की अगुआई में रेलवे पुलिस ने गिरोह की मुखिया लक्ष्मीबाई जाधव को गिरफ्तार कर लिया। मामले में शांतिबाई गायकवाड और रेणुका जाधव नाम की दो और बुजुर्ग आरोपियों की पुलिस को तलाश है। जाधव के पास से पुलिस ने चोरी किए गए दो लाख के गहने बरामद कर लिए हैं। जाधव ने पूछताछ में बताया कि वे लंबी दूरी की गाड़ियों में सफर करने वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाती थीं। पहले महिलाओं को चोरों का डर दिखाकर उनसे नजदीकी बढ़ातीं थीं और नजर रखने का भरोसा देकर सामान अपने पास रख लेती थीं। मौका मिलते ही वे सामान लेकर ट्रेन से उतर जातीं थीं। पुलिस गिरोह की फरार सदस्यों तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   7 Sept 2021 7:16 PM IST