दो परिवारों पर नियति ने बरपाया कहर, मां- बेटी और देवर बने काल का ग्रास

Mother-daughter and brother-in-law became the loss of time
दो परिवारों पर नियति ने बरपाया कहर, मां- बेटी और देवर बने काल का ग्रास
गड़चिरोली दो परिवारों पर नियति ने बरपाया कहर, मां- बेटी और देवर बने काल का ग्रास

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आष्टी-चामोर्शी महामार्ग के आष्टी से केवल 3 किमी की दूरी पर स्थित उमरी नाले के पास बुधवार की दोपहर 3.30 बजे के दौरान ट्रक ने दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में दोपहिया में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु हो गई। मृतकों में मां-बेटी और वाहन चालक देवर का समावेश है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसे नियंत्रित करने आष्टी पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। मृतकों में चामोर्शी तहसील के मुधोली निवासी सूरज बालाजी कुसनाके (35), मुधोली रिठ निवासी ललिता नीतेश कुसनाके (25) और रितिका नीतेश कुसनाके (4) का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज कुसनाके बुधवार को अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच-33, वाई-4295 से अपनी भाभी और भतीजी को लेकर गांेडपिपरी स्थित अस्पताल में उपचार कराने के लिए गया था। अस्पताल से लौटकर वह अपने गांव की ओर जा रहा था। इस बीच दोपहर करीब 3.30 बजे के दाैरान उमरी नाले के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एपी-16, टीवाई-6822 ने दोपहिया को जाेरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, दोपहिया में सवार तीनों लोग सड़क के किनारे फेंके गए और दोपहिया घसीटती चली गई। हादसे में सूरज, ललिता और चार वर्षीय रितिका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में दोपहिया भी पूरी तर चकनाचूर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर भीड़ कर दी थी। आष्टी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम पंचनामा किया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आष्टी ग्रामीण अस्पताल रवाना किया। इस समय इकट्‌ठा हुई भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। मामले की अधिक जांच आष्टी के थानेदार कुंदन गावडे के मार्गदर्शन में शुरू है। 

गड़चिरोली में दम्पति ने हादसे में गंवाई जान, 2 गंभीर

गड़चिरोली के चामोर्शी तहसील के घोट-चामोर्शी महामार्ग पर बुधवार की शाम 5.45 बजे के दौरान काली-पीली टैक्सी व एक दाेपहिया में जोरदार टक्कर हो गई। भीषण हादसे में दोपहिया में सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि मोटरसाइकिल में सवार एक और काली-पीली में सवार अन्य एक ऐसे 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए मृतकों में श्यामनगर निवासी रवि मल्लिक (50) और उनकी पत्नी सुप्रिया मल्लिक (45) का समावेश है। जबकि गंभीर रूप से घायलों में श्यामनगर निवासी राज मालाकार (18) और घोट निवासी बाबूराव मानकर का समावेश है। उन्हें उपचार के लिए गड़चिरोली के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्यामनगर निवासी रवि मल्लिक अपनी पत्नी सुप्रिया और भतीजे राज काे लेकर अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच-33, एच-8658 से श्यामनगर से चामोर्शी की ओर जा रहे थे। 

इसी दौरान करीब 5.45 बजे काली-पीली टैक्सी क्रमांक एमएच-33, 784 यात्रियों को लेकर चामोर्शी से घोट की ओर जा रही थी। घोट से करीब 4 किमी दूर बेलगट्टा क्रासिंग के पास दोनों वाहनों की अापस में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में रवि और उनकी पत्नी सुप्रिया की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दोपहिया में सवार राज और काली-पीली टैक्सी में सवार बाबूराव मानकर गंभीर रूप से घायल हाे गए। घटना की जानकारी मिलते ही घोट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चामोर्शी के ग्रामीण अस्पताल में रवाना किया है। आगे की जांच घोट पुलिस कर रही है। 
 

 

 


 

Created On :   9 Dec 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story