बंद घर में पंखे से लटकी मिली मां-बेटी लाश -आरोपी गिरफ्तार  

Mother-daughter dead body found hanging from fan in closed house - accused arrested
बंद घर में पंखे से लटकी मिली मां-बेटी लाश -आरोपी गिरफ्तार  
अमरावती बंद घर में पंखे से लटकी मिली मां-बेटी लाश -आरोपी गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, अमरावती . गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले एशियाड कालोनी परिसर में मंगलवार रात एक बंद घर में मां और बेटी मृणाल प्रदीप वानखडे (25) और सुवर्णा प्रदीप वानखडे (51) की पंखे से लटकी हुई लाशें पाईं गईं। पुलिस ने मृत महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी शिक्षक यवतमाल निवासी प्रदीप वानखडे के खिलाफ धारा 498, 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। स्थानीय न्यायालय ने आरोपी प्रदीप को एक दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है। 
 

Created On :   26 Oct 2022 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story