- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मां ने अपने जवान बेटे की सोते समय...
मां ने अपने जवान बेटे की सोते समय की हत्या - आरोपी गिरफ्तार , मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की बराछ चौकी अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोनी में एक 50 वर्षीय अधेड़ महिला द्वारा अपने 24 वर्षीय युवा पुत्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने की घटना सामनें आई है। आरोपी महिला श्रीमती सुनिया बाई पति बहोरी लोधी द्वारा हत्या उस समय की जब वह गहरी नींद में सो रहा था। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बुधवार 21 अक्टूबर की रात्री को मृतक पुत्र द्वारिका लोध खाना खाने के बाद घर में सो गया था, उसका पिता घर के बाहर की तरफ सोया था। परिवार के सदस्य समीप रखी गई देवी प्रतिमा के सामने रात्री जागरण में गये हुये थे। आज सुबह आरोपी सुनिया बाई ने गहरी नींद में सो रहे पुत्र की गर्दन में तीन बार कुल्हाड़ी चलाते हुये उसकी हत्या कर दी । पुत्र की हत्या करने के बाद महिला ने सो रहे पति को जगाकर इसकी जानकारी दी, जिससे पूरे घर में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी सहित पुलिस के आला अधिकारी ग्राम कोहनी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि महिला की पिछले कुछ माहों से स्थिति असमान्य थी, परिवार के सदस्यों द्वारा उसका ईलाज और झाडफ़ूक भी करवाई गई, परंतु उसे अक्सर भाव आते रहते थे।
Created On :   22 Oct 2020 6:55 PM IST