प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही मां को उसकी नाबालिग ने उतारा मौैत के घाट

Mother murdered was become hurdle in love relations of minor daughter
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही मां को उसकी नाबालिग ने उतारा मौैत के घाट
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही मां को उसकी नाबालिग ने उतारा मौैत के घाट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही 40 वर्षीय मां नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में हुई। पुलिस ने को 15 साल की नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर सुधारगृह भेज दिया है, जबकि उसके 19 वर्षीय प्रेमी दिलजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। विद्या तलरेजा नाम की जिस महिला की हत्या हुई, वे उल्हासनगर के 36 सेक्शन इलाके में अपनी बेटी की साथ रहतीं थीं। विद्या अपने पति से कुछ साल पहले अलग हो चुकीं थीं। विद्या की शनिवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। 

शुरूआती छानबीन में हत्या का मकसद नजर नहीं आ रहा था। जिस समय वारदात हुई उस समय विद्या की बेटी जींस के कारखाने में इंटर्न के तौर पर काम करने गई थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की के बारे में थोड़ी जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि लड़की के अपने साथ काम करने वाले यादव से प्रेम संबंध थे और लड़की की मां को यह पसंद नहीं था। दरअसल लड़की की मां ने मोबाइल में रिकॉर्ड की गई आरोपी और लड़की की अश्लील वीडियो क्लिप देख ली थी। इसके बाद विद्या ने अपनी बेटी को प्रेमी से न मिलने जुलने की हिदायत दी थी। विद्या अपनी बेटी को आरोपी से मिलने से लगातार रोक रही थी इसलिए नाराज बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली। 

लड़की को पता था कि घर से बाहर जाने के बाद कारखाने में लगे सीसीटीवी में उसकी तस्वीरें होंगी जिससे उस पर किसी को शक नहीं होगा। साजिश के तहत शनिवार सुबह वह घर से निकली तो मुख्य दरवाजा खुला रखा जबकि उसकी मां किचन में काम कर रही थी। इसके बाद भीतर दाखिल हुए आरोपी ने धारदार हथियार ले विद्या पर कई वार किए और उसकी जान ले ली। लड़की रात को काम से वापस लौटी तो उसने मां की हत्या की बात कहकर शोर मचाना शुरू किया और आसपास रहने वालों को इसकी जानकारी हुई। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।  

Created On :   24 March 2021 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story