- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य में फिलहाल लागू नहीं होगा...
राज्य में फिलहाल लागू नहीं होगा मोटर वाहन कानून - परिवहन मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी की सरकार प्रदेश में फिलहाल केंद्र सरकार के नए मोटर वाहन कानून को लागू नहीं करेगी। शुक्रवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि हम नए मोटर वाहन कानून में प्रस्तावित जुर्माना की राशि और सजा के प्रावधान पर दोबारा विचार करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। परब ने कहा कि हम इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से भी मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। परब ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्य के परिवहन विभाग को नए मोटर वाहन कानून के तहत भारी जुर्माना वसूलने के प्रावधान को लागू करने के संबंध में पत्र भेजा गया है। लेकिन परिवहन विभाग की ओर से फिलहाल जुर्माने की राशि और सजा के संबंध में अध्ययन किया जा रहा है।
कानून में प्रस्तावित जुर्माना की राशि पर दोबारा विचार करने लिखेंगे केंद्र सरकार को पत्र
इसलिए हम केंद्र सरकार को अपनी भूमिका बताने के लिए पत्र लिखेंगे। फिलहाल यह कानून राज्य में लागू नहीं होगा। प्रदेश में पिछले भाजपा सरकार में शिवसेना के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के विरोध के चलते भी मोटर वाहन कानून लागू नहीं हो पाया था। हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में मोटर वाहन कानून लागू करने के पक्ष में थे।
Created On :   10 Jan 2020 10:00 PM IST