- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला चिकित्सालय परिसर में पुलिस...
जिला चिकित्सालय परिसर में पुलिस चौकी के सामने से मोटरसाइकिल चोरी
डिजिटल डेस्क,पन्ना।पन्ना जिला चिकित्सालय में चोरियों का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों के मोबाइल पर बैग इत्यादि चोरी होना तो आम बात है पर आज एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह देखी जा रही है कि यह मोटरसाइकिल चोरी की घटना जिला चिकित्सालय परिसर की पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनहरा निवासी अशोक वर्मन उम्र 40 वर्ष अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने मोटरसाइकिल से आए हुए थे। मरीज से मिलने के बाद जैसे ही युवक घर जाने के लिए बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। खोजबीन के बाद पता चला कि युवक की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नीली और काले कलर की जिसका नंबर एमपी-35 एमई-2110 है कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया युवक द्वारा इसकी जानकारी पन्ना कोतवाली में दी गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने वाला युवक के देखने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस द्वारा शीघ्र ही मोटरसाइकिल और चोर की तलाश किए का आश्वासन दिया गया है।
Created On :   16 Aug 2022 7:10 PM IST