महाराजबाग के चारों तरफ बनेंगेे मिट्टी के पहाड़, नहीं दिखेगी बाहर की सड़क

Mountains of clay will be built around Maharajbagh, road will not be seen outside
महाराजबाग के चारों तरफ बनेंगेे मिट्टी के पहाड़, नहीं दिखेगी बाहर की सड़क
महाराजबाग के चारों तरफ बनेंगेे मिट्टी के पहाड़, नहीं दिखेगी बाहर की सड़क

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिंजरे के भीतर चट्टान की पहाड़ियां बनाने के बाद अब महाराजबाग प्रशासन सैलानियों को प्राकृतिक एहसास दिलाने के जद्दोजहद में लगा है। जल्द ही यहां परिसर के चारों तरफ सीमाओं पर मिट्टी के पहाड़ों को बनाया जाएगा। खुदाई में निकलने वाली मिट्टी से यह पहाड़ तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही होने की उम्मीद है। इसके बनने के बाद जू के भीतर जाने वालों को बाहर का दृश्य नहीं दिखेगा। मिट्‌टी के दीवारों से अलग ही खुद अनुभूति होगी 

नागपुर का महाराजबाग सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन का केन्द्र है। यहां पेड़-पौधों की छाया व हरियाली के साथ ही पिंजरों में मौजूद वन्यजीव जंगल में होने का एहसास दिलाते हैं। जू को और ज्यादा नैसर्गिक रूप देने के लिए महाराजबाग प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। हाल ही में वन्यजीवों के पिंजरों में चट्टानों को रख इससे रॉकी हील बनाए हैं, ताकि वन्यजीव इस पर खेल-कूद कर जंगल सा माहौल का एहसास कर सके। अब इसके बाद प्रशासन ने जू के सीमाओं पर मिट्टी का पहाड़ बनाने की कवायदें भी शुरू कर दी हैं। करीब 10 फीट ऊंची इन पहाड़ियों के कारण सैलानियों को बाहर का कोई दृश्य नहीं दिखाई देगा। महाराजबाग के अंदर ही लोग जू का अच्छा नजारा देख सकेंगे।
 

Created On :   4 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story