- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- ओबीसी आरक्षण में पारदर्शिता की मांग...
ओबीसी आरक्षण में पारदर्शिता की मांग को लेकर बीड़ में हुआ आंदोलन
डिजिटल डेस्क, बीड़। ओबीसी आरक्षण में पारदर्शिता की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता परिषद पूरे राज्य में आंदोलन कर रही है। जिसके तबत समता परिषद की बीड़ इकाई ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण में पारदर्शिता की मांग के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र के खिलाफ धरना दिया।
समता परिषद ने धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला अध्यक्ष सुभाष राउत के नेतृत्व में आंदोलन किया। करीब आधे घंटे तक औरंगाबाद और सोलापुर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा और वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान संबल बजा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदोलन किया गया। परिषद ने कहा कि ओबीसी की जनगणना की भी जानी चाहिए। इस मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समुदाय ने आंदोलन में भाग लिया।
उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार की शीर्ष अदालत के उस निर्णय पर दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण स्थानीय निकायों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता। समता परिषद ने विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया था।
Created On :   17 Jun 2021 7:24 PM IST