- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांसद चिखलीकर ने उठाया नांदेड और...
सांसद चिखलीकर ने उठाया नांदेड और बीदर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रतापराव पाटील चिखलीकर ने बुधवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के नांदेड और बीदर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि इसका निर्माण कार्य कब तक शुरू होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सवाल के लिखित जवाब में बताया कि नांदेड़-बीदर (155 किलोमीटर) नई लाइन को 2018-19 के बजट में शामिल किया गया था। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, लेकिन परियोजना में कम यातायात का अनुमान लगाया गया। इसलिए कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने और संबंधित राज्य में पड़ने वाले भागों के लिए परियोजना के निर्माण की 50 प्रतिशत लागत को साझा करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन इन राज्यों की सहमति अभी प्राप्त नहीं हुई है।
सांसद चिखलीकर ने सदन में सरकार से जानना चाहा था कि नांदेड और बीदर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए उसने अनुमोदन प्रदान कर दिया है। साथ ही पूछा कि क्या महाराष्ट्र और कर्नाटक उक्त रेल मार्ग के अपने-अपने हिस्सों की साझेदारी को और संबंधित लागतों को वहन करने के संबंध में किसी सहमति पर पहुंच गए हैं और इस रेल लाइन का निर्माण कब तक शुरू होने की संभावना है? इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उक्त जानकारी दी।
Created On :   7 Dec 2022 9:23 PM IST