- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यों को जीएसटी मुआवजे का भुगतान,...
राज्यों को जीएसटी मुआवजे का भुगतान, केन्द्र जल्द करें सांसद सुले ने उठाया मुद्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारामती से राकांपा सांसद सुप्रीया सुले ने लोकसभा में राज्यों को जीएसटी मुआवजे का भुगतान कराने में हो रही देरी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्यों को केन्द्र की तरफ से जीएसटी में राजस्व क्षतिपूर्ति की गारंटी दी गई है, लेकिन प्रदेशों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई नहीं मिल पा रही है। सांसद सुले ने कहा कि जीएसटी मुआवजा कोष में अपर्याप्त संतुलन के कारण अप्रैल 2020 से सभी राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के हस्तांतरण में देरी हुई है। उन्होंने वित्त मंत्रालय के आंकडों के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र को अप्रैल-जुलाई,2020 की जीएसटी क्षतिपूर्ति का 22,485 करोड़ रुपये भुगतान करना है। इसी अवधि के दौरान सभी राज्यों के मुआवजे की 1,51,365 करोड़ रुपये बकाया थे। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि एक समयरेखा निर्दिष्ट करके राज्यों को उनके जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई जल्द से जल्द किया जाए।
Created On :   3 Feb 2021 9:27 PM IST