- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एमपीएससी परीक्षा देने वालों को लोकल...
एमपीएससी परीक्षा देने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की 31 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों और परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी। इससे एमपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी और परीक्षा आयोजन के काम में प्रतिनियुक्त पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी 30 और 31 अक्टूबर को लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने एमपीएससी परीक्षा से जुड़े लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति देने के लिए मध्य और पश्चिम रेलवे के विभागीय क्षेत्रिय प्रबंधक को पत्र भेजा है। इसके जरिए राज्य सरकार ने रेलवे को एमपीएससी परीक्षा का काम करने वाली इनोवेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिडेट कंपनी के कर्मियों को वैध टिकट पर एक दिन का यात्रा की छूट देने का आग्रह किया है। सरकार ने पत्र में कहा है कि जरूरत पड़ी तो अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र, कर्मचारियों के पहचान पत्र और परीक्षा के लिए व्यक्तिगत अथवा एजेंसी के कर्मियों को दिए गए प्रतिनियुक्ति पत्र को जांचकर यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
Created On :   29 Oct 2021 9:20 PM IST