महाराष्ट्र के लिए म्यूकर माइकोसिस चिंता का विषय

Mucor mycosis Matter of concern for Maharashtra
महाराष्ट्र के लिए म्यूकर माइकोसिस चिंता का विषय
महाराष्ट्र के लिए म्यूकर माइकोसिस चिंता का विषय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए म्यूकर माइकोसिस बीमारी चिंता का विषय बन गई है। इसलिए केंद्र सरकार को म्यूकर माइकोसिस की बीमारी में मरीजों के उपचार के लिए उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी इजेक्शन राज्य को उपलब्ध कराना चाहिए। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 17 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री टोपे भी शामिल हुए। बैठक में राज्य की ओर से अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले को बोलना का मौका मिला। भोसले ने प्रधानमंत्री को अहमदनगर के हिवरे बाजार गांव को कोरोना मुक्त करने की सफलता को बताया। जिस पर प्रधानमंत्री ने हिवरे बाजार पैर्टन की तारीफ की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी जिलाधिकारी भोसले को फोन करके बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 2 लाख एम्फोटेरिसिन-बी खरीदने का ऑर्डर दिया है लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना कंपनियां महाराष्ट्र को इजेक्शन नहीं मिल सकेगा। इसलिए केंद्र सरकार को तत्काल इजेक्शन उपलब्ध कराना चाहिए।

टीका के लिए एकीकृत नीति बनाए केंद्र सरकार

टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना का टीका और विभिन्न दवाइयों को आयात करने के लिए एक एकीकृत नीति बनानी चाहिए। केंद्र सरकार को यह तय करना चाहिए कि भारत के लिए विदेश की कौन से कंपनी की वैक्सीन उपयुक्त है। इसके लिए एकीकृत नीति की आवश्यकता है। क्योंकि राज्य को वैश्विक टेंडर के जरिए कोरोना का टीका, रेमडेसिविर इंजेक्शन, एम्फोटेरिसिन-बी और दवाइयां खरीदनी है तो केंद्र सरकार से विभिन्न मंजूरी लेनी पड़ती है। टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने 5 करोड़ कोरोना का टीका खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर जारी किया है। लेकिन किसी कंपनी ने अभी तक प्रतिसाद नहीं दिया है। राज्य सरकार ने वैश्विक टेंडर की शर्तों में काफी शिथिलता दी है। अब राज्य सरकार को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले नियमों के संबंध में फैसला करना चाहिए। टोपे ने कहा कि टीके की उपलब्धता के बाद महाराष्ट्र से विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के टीकाकरण की समस्या का समाधान हो सकेगा। 

Created On :   20 May 2021 3:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story