हिस्सेदारी खरीदने हाईकोर्ट पहुंचा अडानी समूह

Mumbai -  Adani group reached ‌Bombay high court to buy stake
हिस्सेदारी खरीदने हाईकोर्ट पहुंचा अडानी समूह
हिस्सेदारी खरीदने हाईकोर्ट पहुंचा अडानी समूह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट अडानी समूह की ओर से दायर की गई उस याचिका(दावा)  पर 30 सितंबर को सुनवाई करेगा जिसमे उसने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चलाने वाले जीवीके ग्रुप व नागरी उड्डयन मंत्रालय को उसे दक्षिण अफ्रिका के बिडवेस्ट फर्म की हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति का निर्देश देने का आग्रह किया है। मंगलवार को अडानी की ओर से दायर किया गया दावा न्यायमूर्ति एके मेनन के सामने सुनवाई के लिए आया। न्यायमूर्ति ने कहा कि हम 30 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेंगे। 
 

Created On :   24 Sept 2019 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story