मुंबई : डीआरआई ने पकड़ा 15 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ, दो गिरफ्तार

Mumbai : DRI caught drug worth rupees 15 crores, two arrested
मुंबई : डीआरआई ने पकड़ा 15 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ, दो गिरफ्तार
मुंबई : डीआरआई ने पकड़ा 15 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजस्व खूफिया निदेशालय(डीआरआई) ने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े एक अंतर राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और 15 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमे से एक नाइजिरियन नागरिक है। जबकि दूसरा एक ओला टैक्सी का मालिक है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का नाम शिवा शर्मा है जबकि दूसरे का नाम उगेची चिकलू है। शर्मा ने मादक पदार्थ को टैक्सी में छुपाकर रखा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि शर्मा की टैक्सी से मिला 15 किलो एंफिटमाइन नाम के मादक पदार्थ को दक्षिण अफ्रिका में भेजा जानेवाला था। 
 

Created On :   15 May 2019 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story