इकबाल मिर्ची प्रापर्टी मामले में शेट्टी से ईडी ने की पूछताछ

Mumbai - ED questioned to Shetty in Iqbal Mirchi property case
इकबाल मिर्ची प्रापर्टी मामले में शेट्टी से ईडी ने की पूछताछ
इकबाल मिर्ची प्रापर्टी मामले में शेट्टी से ईडी ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सहाना समूह के अध्यक्ष और जय महाराष्ट्र न्यूज चैनल के मालिक सुधाकर शेट्टी से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है। शेट्टी से इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में पूछताछ हुई है। पिछले सप्ताह शेट्टी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

अवैध रुप से पैसे विदेश भेजने का आरोप 

दरअसल मिर्ची की संपत्तियों से जुड़ी छानबीन के दौरान ईडी ने पाया कि दिवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने शेट्टी से जुड़ी दो कंपनियों को चार हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। डीएचएफएल के कपिल वाधवान और धीरज वाधवान भी मामले में आरोपी हैं। जांच के दौरान पैसे अवैध रुप से विदेश भेजने के मामले में भी शेट्टी की लिप्तता नजर आई। शक है कि कर्ज बता कर शेट्टी की कंपनियों को पैसे दिए गए और बाद में उन पैसों को अवैध रुप से विदेश भेजा गया। 

18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत

डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वाधवान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। न्यायिक हिरासत में भेजे गए वाधवान ने जमानत के लिए भी अर्जी दी है। 

Created On :   7 Feb 2020 4:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story