मुंबई की महापौर पेडणेकर को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Mumbai Mayor Pednekar receives death threats, case registered
मुंबई की महापौर पेडणेकर को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
छानबीन शुरु मुंबई की महापौर पेडणेकर को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर किशोरी पेडणेकर को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पेडणेकर की शिकायत के आधार पर भायखला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके पहले अभद्र टिप्पणी के आरोप में बुधवार को पेडणेकर ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक आशीष शेलार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पत्रकारों से बातचीत में पेडणेकर ने कहा कि शुक्रवार को उनके भायखला स्थित घर पर तैनात सुरक्षारक्षकों ने पत्र उन्हें दिया। उन्होंने पत्र खोला तो उसकी भाषा बेहद अश्लील और आपत्तिजनक थी। पत्र में लिखा गया था कि “मेरे दादा को किसी तरह से परेशान मत करो, यदि उनको परेशान किया तो आपको और आपके बेटे को मार डालेंगे। पेडणेकर को मिला एक पन्ने का पत्र उरण से भेजा गया है लेकिन इसे पनवेल से पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि पत्र भेजने वाले का नाम विजय म्हात्रे लिखा गया और यह उनके पुराने पते पर भेजा गया था। पेडणेकर ने नम आंखों से बताया कि पत्र की भाषा इतनी आपत्तिनजक थी कि एक महिला होने के नाते वे इसे पूरा पढ़ नहीं सकीं। उन्होने कहा कि राजनीति का स्तर इतना नीचे गिरता जा रहा है कि इसमें महिलाओ को भी नहीं बख्शा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। अधिकारी ने आशंका जताई कि पत्र भेजने वाले ने फर्जी नाम का इस्तेमाल किया होगा। पुलिस पत्र पोस्ट करने वाले की पहचान की कोशिश करेगी। बता दें कि भाजपा नेता आशीष शेलार और किशोरी पेडणेकर के बीच एक बयान को लेकर विवाद चल रहा है। पेडणेकर ने इस मामले में शेलार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गुरूवार को पुलिस स्टेशन पहुंचे शेलार को गिरफ्तार कर एक लाख रुपए के मुचलके पर तुरंत जमानत पर छोड़ दिया था। इस मामले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था

Created On :   10 Dec 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story