पांच महीने मेंन सड़कों पर भरे 31 हजार गड्ढे

Mumbai Municipal Corporations claim - 31 thousand potholes filled on the main roads in five months
पांच महीने मेंन सड़कों पर भरे 31 हजार गड्ढे
मुंबई मनपा का दावा - पांच महीने मेंन सड़कों पर भरे 31 हजार गड्ढे पांच महीने मेंन सड़कों पर भरे 31 हजार गड्ढे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका (बीएमसी) ने दावा किया है कि पिछले पांच महीनों में उसने मुंबई की सड़कों पर पड़े 31 हजार से ज्यादा गड्ढे भरे हैं। इसके अलावा महानगर की सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढों से छुटकारा पाने के लिए अब बीएमसी मुंबई की ज्यादातर बड़ी और छोटी सड़कों को कांक्रीट से बनाने का भी फैसला किया गया है। बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल 9 अप्रैल से 8 सितंबर के बीच महानगर के 156910 वर्गमीटर में फैले महानगर की सड़कों के गढ्ढों को भरा गया है। भरे गए कुल गड्ढों की संख्या 31 हजार 398 है। बरसात के दौरान महानगर की सड़कों में पड़ने वाले गड्ढों के लिए बदनाम देश की सबसे समृद्ध महानगर पालिका बीएमसी दावा कर रही है कि उसकी सक्रियता के चलते इस बार गड्ढे भरने का काम तेज गति से हुआ। बीएमसी ने अपने बयान में यह भी दावा किया है कि इन गड्ढों को भरने के लिए महानगर के 24 वार्डों में कुल 2 हजार 696 मीट्रिक टन असफाल्ट बांटे गए। जिन्हें वरली इलाके में स्थित कोल्डमिक्स प्लांट से लिया गया था। कोल्डमिक्स का इस्तेमाल कर कुल 22 हजार 897 गड्ढे भरे गए। इसके अलावा ठेकेदारों के जरिए भी महानगर की सड़कों पर पड़े 8501 गड्ढों को भरने का दावा बीएमसी ने किया है। महानगर में काफी बरसात होती है साथ ही कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी होती है। इसके चलते मॉनसून में महानगर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इसी का हल निकालने के लिए अब महानगर में 6 मीटर या उससे चौड़ी सभी सड़कों को कांक्रीट से बनाने का फैसला किया गया है। 
 

Created On :   10 Sept 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story