बेटे को ठेका देने के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर तलब, गृहमंत्री ने मांगी जानकारी 

Mumbai Police Commissioner questioned in matter of contracting to son
बेटे को ठेका देने के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर तलब, गृहमंत्री ने मांगी जानकारी 
बेटे को ठेका देने के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर तलब, गृहमंत्री ने मांगी जानकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने अपने परिवार की एक कंपनी को शहर पुलिस के रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की परियोजना मिलने की बात कबूल की है जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को परियोजना की जानकारी मांगी और बर्वे को बैठक के लिए बुलाया।

गृहमंत्री देशमुख ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने परियोजना का ब्योरा मांगा है और बर्वे को बैठक के लिए बुलाया है। बर्वे के बेटे सुमुख बर्वे और पत्नी शर्मिला बर्वे की कंपनी क्रिस्पक्यू इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड को देवेंद्र फडणवीस सरकार ने पांच साल के लिए परियोजना सौंपी थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनावों से पहले परियोजना दी थी जो कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण आगे नहीं बढ़ सकी।

बर्वे ने बुधवार को माना था कि मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड को डिजिटल स्वरूप प्रदान करने की परियोजना उनके बेटे और पत्नी की कंपनी को दी गयी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सेवाएं निशुल्क दी गयीं और किसी तरह का वित्तीय लाभ का सवाल ही नहीं है। बर्वे आगामी 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Created On :   13 Feb 2020 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story