एक्शन में मुंबई पुलिस : केरल-यूपी में चल रहा था फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज, महिला से गैंगरेप के बाद हत्या

Mumbai police in action : fake telephone exchange exposed in Kerala-UP
एक्शन में मुंबई पुलिस : केरल-यूपी में चल रहा था फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज, महिला से गैंगरेप के बाद हत्या
एक्शन में मुंबई पुलिस : केरल-यूपी में चल रहा था फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज, महिला से गैंगरेप के बाद हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन से मंगाए गए सिमबॉक्स के सहारे समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर सरकार और मोबाइल कंपनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले एक गिरोह का मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है। मामले में एक आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने केरल के चांगरामकुलम में पांच सिम बॉक्स और उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन सिमब़क्स से सहारे टेलिफोन एक्सचेंज बना रखे थे। गिरफ्तार आरोपी का नाम बिसर थचराईल मोहम्मद कुट्टी (34) है। वह केरल के पलक्कड जिले के चालीरेसी का रहने वाला है। आरोपी यूएई के एक कॉल सेंटर में कुछ साल काम कर चुका है। वहीं से उसने फर्जीवाडे का यह तरीका खोजा। आरोपी ने चीन के एक नागरिक की मदद से वहां से सिमबॉक्स लाया और फर्जी कॉलसेंटर बना लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संतोष रस्तोगी ने बताया कि आरोपियों को मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से दबोचा गया। पुलिस को मामले की भनक तब लगी जब डोंगरी इलाके में रहने वाले एक शख्स को सऊदी अरब से किसी ने फोन किया। फोन करने वाला शख्स तो सऊदी अरब में बैठा था लेकिन जिस शख्स के लैंडलाइन पर बात कर रहा था उसे भारत का मोबाइल नंबर नजर आ रहा था। इसके बाद डोंगरी पुलिस स्टेशन में फर्जीवाडे व धोखाधड़ी के साथ टेलिग्राफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस सिमकार्ड से फोन किया जा रहा था कुछ ही समय में उसे अलग-अलग 20 आईएमईआई नंबरों पर इस्तेमाल किया गया। यही नहीं इन आईएमईआई नंबरों पर सिर्फ इनकमिंक फोन और संदेश आ रहे हैं। फोन के लिए इस्तेमाल टॉवरों के आधार पर जगह की जानकारी इकठ्ठा कर मौके पर पुलिस की टीमें भेजीं गईं। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि मामले में एक चीनी नागरिक के साथ कई अन्य आरोपियों की भी तलाश है। सिमबॉक्स में लगाए गए 363 सिमकार्ड और 325 खाली सिमकार्ड भी पुलिस ने बरामद किए है। सारे सिमकार्ड पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से खरीदे गए थे। वोडाफोन, आइडिया, और एयरटेल कंपनियों के इतने सिमकार्ड आरोपियों को कैसे मिले पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है।    

 

महिला को घर बुला दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या

उधर गैंगरेप के बाद महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सांताक्रूज स्थित मिलिंद नगर के एक घर से 28 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी कि उसके घर में महिला का शव पड़ा हुआ है लेकिन जब जांच का घेरा बढ़ा तो आरोपी फरार हो गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील कदम और विनोद घाडी है। घाडी मुंबई महानगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है जबकि विनोद फुटपाथ पर कपड़ों की दुकान लगाता है। दोनों गहरे दोस्त हैं। घाडी मंगलवार को वाकोला पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने बताया कि उसके दत्तमंदिर रोड पर स्थित जय महाराष्ट्र चाल में स्थित घर में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है जिसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि घाडी और मृत महिला के बीच जान पहचान थी वह उसी इलाके की रहने वाली थी। खुद पर शिकंजा कसते देख घाडी फरार हो गया। सीनियर इंस्पेक्टर कैलाशचंद्र आव्हाड ने बताया कि दोनों आरोपियों ने महिला को पार्टी के बहाने घर पर बुलाया था। महिला घाडी के साथ पहले भी पार्टी कर चुकी थी इसलिए तैयार हो गई। वारदात की रात आरोपियों ने शराब पी इसके बाद महिला के साथ बलात्कार किया। विरोध करने से नाराज आरोपियों ने  महिला को बुरी तरह मारापीटा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि पेट में लगी चोट के चलते महिला की मौत हुई। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   7 Feb 2020 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story