- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सलमान खान धमकी मामले में बिश्नोई से...
सलमान खान धमकी मामले में बिश्नोई से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची मुंबई पुलिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की हत्या की धमकी की जांच में जुटी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम दिल्ली पहुंच गई है। यह टीम तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश करेगी कि सलमान और सलीम खान को दी गई धमकी में उसका हाथ है या नहीं। इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम बिश्नोई से पूछताछ कर चुकी है लेकिन उसने इस मामले में अपनी भूमिका से इनकार किया था। बता दें कि बीते रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान जिस बेंच पर बैठते हैं वहां एक चिठ्ठी रखी हुई थी। चिठ्ठी में लिखा हुआ था कि सलमान खान, सलीम खान आपका जल्द आपका मूसेवाला होगा। चिठ्ठी में आखिर में अंग्रेजी में जीबी और एलबी भी लिखा हुआ था। आशंका है कि जीबी गैंगस्टर गोल्डी ब्रार और एलबी लॉरेंट बिश्नोई के लिए इस्मेताल किया गया है। इससे पहले भी काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई सलमान की हत्या की धमकी दे चुका है। साथ ही उन्हें अपने गुर्गे को सलमान के घर की रेकी करने भी भेजा था इसलिए पुलिस को शक है कि मामले में उसका हाथ हो सकता है। फिलहाल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपों के घेरे में है। वहीं धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान, सलीम के साथ दो सुरक्षा रक्षकों के भी बयान दर्ज किए हैं।
Created On :   8 Jun 2022 9:02 PM IST