19 महीने में पुलिस ने जब्त किए 1081 करोड़ के नशीले पदार्थ

Mumbai Police seized Rupees 1081 crore narcotics in 19 months
19 महीने में पुलिस ने जब्त किए 1081 करोड़ के नशीले पदार्थ
19 महीने में पुलिस ने जब्त किए 1081 करोड़ के नशीले पदार्थ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में पुलिस ने 19 महीनों में 1081 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने हेरोइन, चरस, कोकीन, गांजा, एमडी, एलएसडी जैसे नशीले पदार्थों के साथ 1073 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरटीआई के जरिए इसका खुलासा हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पिछले साल और इस साल नशीले पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़ी जानकारी मांगी थी। जवाब में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शिंदे ने साल 2018 और साल 2019 में सितंबर महीने तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक साल 2018 में महानगर में कुल 1364 किलो 3241 ग्राम 1364 मिलीग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए। जब्त किए गए मादक पदार्थों में हेरोइन, कोकीन, गांजा, एमसी और एलएसडी जैसे नशीले पदार्थ शामिल हैं। बरामद कुल नशे की खेप की कीमत 1016 करोड़ 32 लाख 56 हजार 45 रुपए थी। इस दौरान 395 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस साल जनवरी से सितंबर महीने तक मुंबई पुलिस ने करीब 65 करोड़ रुपए के 170 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। पिछले साल के मुकाबले पकड़े गए नशीले पदार्थों की कीमत भले ही कम है लेकिन इस दौरान पुलिस ने 678 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गलगली के मुताबिक नशीले पदार्थों की खेप महानगर में अक्सर दूसरे राज्यों से पहुंचती है और अगर इस पर लगाम लगानी है तो पुलिस को कामकाज का दायरा बढ़ाना होगा। साथ ही नशीले पदार्थों का इस्तेमाल रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को इसके खिलाफ जागरूक भी किया जाना चाहिए। 

महिला को अश्लील वीडियो भेजनेवाला युवक गिरफ्तार

ह्वाट्सएप ग्रुप से नंबर हासिल कर 37 वर्षीय महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले एक 19 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कमाठीपुरा इलाके में एक मेडिकल की दुकान में डिलिवरी ब्वाय के तौर पर काम करता है। जिस महिला को आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजा था वह एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के यहां बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती है। दरअसल कामकाज में आसानी हो इसलिए डॉक्टर ने एक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमें दोनों जुड़े थे। आरोपी ने यहीं से महिला का मोबाइल लिया और उसे अश्लील वीडियो भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम फरहान उर्फ फैजान शेख है। कमाठीपुरा इलाके में रहने वाला अरोपी फारसरोड पर स्थित केएमसी मेडिकल शॉप में काम करता है। वह दवाओं की डिलिवरी के लिए गिरगांव इलाके में स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक में जाया करता था। डॉक्टर ने एक ह्वाट्सएप ग्रुप बना रखा था जिसमें दूसरे लोगों के साथ शेख और महिला भी थे। आरोपी बुधवार को महिला को अश्लील वीडियो भेजा। नाराज महिला ने ह्वाट्सएप कर विरोध जताया और पूछा कि वह कौन है जो उसे इस तरह के अश्लील संदेश भेज रहा है। जवाब में आरोपी ने महिला को गालियां लिखकर भेज दी। इसके बाद महिला ने डीबी मार्ग पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए), 504, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। उधर अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर छानबीन शुरू की और सीनियर इंस्पेक्टर संजय निकुंबे की अगुआई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से अश्लील वीडियो भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल जब्त कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   15 Nov 2019 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story