इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बदनामी मामले की मुंबई पुलिस ने शुरू की छानबीन

Mumbai Police started investigation into the defamation case of Muslim women on the Internet
इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बदनामी मामले की मुंबई पुलिस ने शुरू की छानबीन
होगी कार्रवाई इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बदनामी मामले की मुंबई पुलिस ने शुरू की छानबीन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुल्ली बाई ऐप का इस्तेमाल कर प्रतिष्ठित मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने के मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और साइबर सेल से मामले की शिकायत की थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने भी मुंबई पुलिस के साइबर सेल को मामले की छानबीन के निर्देश दिए हैं। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने भी कहा कि वे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री से करेंगे। मामले में पश्चिम मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत बुल्ली बाई ऐप और ट्विटर के जरिए इस ऐप को प्रमोट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिटबह बुल्ली बाई ऐप का इस्तेमाल कर मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं के खिलाफ कुछ लोग आपत्तिजन टिप्पणियां और हरकतें कर रहे हैं। ऐप पर तस्वीर के साथ महिलाओं की बोली लगाई जा रही है। चाकणकर ने रविवार को ट्वीट कर इस मुद्दे पर लिखा कि सुल्ली डील नाम के ऐप पर मुस्लिम समाज की महिलाओं की तस्वीर, प्रोफाइल के सामने कीमत लिखकर प्रसारित किए जाने की जानकारी सामने आई है। यह समाज की समरसता खराब कर राजनीतिक फायदे के लिए देश की शांति भंग करने की कोशिश है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने साइबर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाले गिटहब के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पुलिस को इस मामले में पूरी जानकारी इकठ्ठा कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा अब शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस भी सक्रिय हो गई है। एक महिला पत्रकार ने अपनी तस्वीरें इस ऐप पर बेचे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में दावा किया गया है कि कुछ लोग तस्वीर दिन की सबसे अच्छी डील बताकर बेंच रहे थे।  

केंद्रीय गृहमंत्री से करूंगा शिकायत-मलिक

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुस्लिम समाज की महिलाओं की तस्वीर सुल्ली डील ऐप पर अपलोड कर उनकी कीमत लगाए जाने के मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर करेंगे। मलिक ने दावा किया कि केंद्र सरकार के समर्थक ही विरोध करने वाली महिलाओं के खिलाफ इस तरह की मुहिम चला रहे हैं। 

Created On :   2 Jan 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story