- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए...
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में बढते अपराधों के खिलाफ लगाम लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बड़ी संख्या में अपराधियों पर शिकंजा कसा। शुक्रवार रात ग्यारह बजे शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार रात 2 बजे तक चला। इस दौरान ऐसे 362 ऐसे आरोपियों की जांच की गई जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने ऐसे 22 अपराधियों को पकड़ा जो तड़ीपार होने के बाद भी मुंबई में मौजूद थे साथ ही 48 फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। एनडीपीएस कानून के तहत इस दौरान 53 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 44 नशीले पदार्थों के सेवन के थे। आरोपियों से एमडी और गांजा भी बरामद किया गया है। ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान पुलिस ने महानगर के 851 होटलों, लॉज की तलाशी ली और 861 ठिकानों पर नाकेबंदी के दौरान 7562 वाहनों की जांच की।
साथ ही 189 ठिकानों पर कांबिंग ऑपरेशन और 428 ठिकानों पर पैदल गस्त भी किया गया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने ऑपरेशन ऑलआउट में सभी पुलिस स्टेशनों के ज्यादातर पुलिसकर्मी शामिल हुए इसके अलावा आला अधिकारी भी मार्गदर्शन के लिए पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस के मुताबिक ऑपरेशन ऑलआउट के तहत हिस्ट्रीशीटरों की जांच करने, संदिग्ध लोगों की तलाश में होटल और मुसाफिर खानों की तलाशी करने, फरार आरोपियों को पकड़ने, संवेदनशील इलाकों में गस्त कर लोगों के दिल में सुरक्षा का माहौल पैदा करना था।
Created On :   6 Dec 2020 7:48 PM IST