फरवरी के अंत तक अनलॉक हो जाएगी मुंबई, महापौर पेडणेकर ने दिए संकेत 

Mumbai will be unlocked by the end of February, Mayor Pednekar hints
फरवरी के अंत तक अनलॉक हो जाएगी मुंबई, महापौर पेडणेकर ने दिए संकेत 
राहत फरवरी के अंत तक अनलॉक हो जाएगी मुंबई, महापौर पेडणेकर ने दिए संकेत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए फरवरी के अंत तक मुंबई में कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी पाबंदियां हटाई जा सकती है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने इसके संकेत दिए हैं। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पर टीकाकरण की मदद से नियंत्रण पा लिया गया है। फरवरी के आखिरी तक महानगर के सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद अगर मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई तो टास्क फोर्स को रिपोर्ट देकर होटल और दूसरे प्रतिष्ठानों को पूरी क्षमता से शुरू किया जा सकता है। साथ ही विभिन्न समारोहों पर लगी पाबंदियां भी हटाई जा सकती हैं और महानगर में कोरोना संक्रमण के पहले की तरह सभी गतिविधियां सुचारु रूप से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों के पालन में कोई कोताही न बरती जाए और लोग मास्क पहले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। बता दें कि सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 356 नए मामले सामने और पांच लोगों की मौत हुई यह आंकड़े 21 दिसंबर के बाद सबसे कम हैं। जांच के बाद लोगों के पॉजिटिव मिलने की दर 1.10 फीसदी तक गिर गई है। फिलहाल रहिवासियों में कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में सिर्फ एक इमारत सील है जो अगले कुछ दिनों में खोल दी जाएगी। जनवरी महीने के कुछ दिनों में रोजाना कोरोना संक्रमण के सामने आने वाले मामले 20 हजार के पार चले गए थे। संक्रमण में कमी के बाद महानगर में इस महीने के शुरूआत से पाबंदियों में राहत दी गई है। फिलहाल पर्यटन स्थल, होटल, रेस्टारेंट, थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हैं। रात में लगाई गई धारा 144 भी हटा ली गई है। लोग समुद्र किनारे, गार्डन और पार्क में भी जा सकते हैं।     
 

Created On :   8 Feb 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story