- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई की ट्यूलिप पांडेय जेईई एडवांस...
मुंबई की ट्यूलिप पांडेय जेईई एडवांस परीक्षा में अव्वल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए ली जानेवाली जेईई एडवांस की परीक्षा में ट्यूलिप पांडे ने लड़कियों में राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। मुंबई के कुलाबा इलाके में रहनेवाली पांडे को जेईई की परीक्षा में देश भर में 79 वां रैंक मिला है। सीबीएसई बोर्ड की छात्रा पांडे का कहना है कि आम तौर पर यह धारणा बनी है कि लड़कियां गणित में कमजोर होती है लेकिन जेईई परीक्षा में मुझे मिली सफलता ने इस धारणा को तोड़ दिया है और इस बात को साबित किया है कि लड़किया गणित में कमजोर नहीं होती है। पांडे आईआईटी मुंबई से कंप्युटर साइंस की पढाई करना चाहती है। इससे पहले जेईई की मेन्स परीक्षा में पांडे को 627 अंक मिले थे।
पिताजी के सेना में होने के चलते पांडे ने सात शहरों में 11 स्कूलों में पढाई की है। शुरुआत में पांडे ने आईसीएसई बोर्ड की स्कूल में दाखिला लिया था। कक्षा 6 के बाद पांडे ने सीबीएसई बोर्ड की स्कूल में एडमिशन लिया। पांडे को कविताएं व नृत्य बहुत पसंद है। पांडे का कहना है कि मेरे अभिभावक मेरे खाने व सोने का खास ध्यान रखते थे।
Created On :   14 Jun 2019 9:28 PM IST