मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को मुंब्रा पुलिस ने भेजा समन

Mumbra police summoned Nupur Sharma for making objectionable remarks
मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को मुंब्रा पुलिस ने भेजा समन
पूछताछ मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को मुंब्रा पुलिस ने भेजा समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपा से निलंबित की गईं नूपुर शर्मा को मुंब्रा पुलिस ने समन भेजा है। शर्मा को पुलिस ने 22 जून को मुंब्रा पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज करने को कहा है। वहीं राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि छानबीन में जुटी पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। मुंब्रा पुलिस ने 30 मई को मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक मोहम्मद गुफरान खान की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग या फव्वारा के मुद्दे पर एक निजी चैनल पर हुई बहस को यूट्यूब पर देखा। जिसमें बहस के दौरान शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी हजरत आयशा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। साथ ही उन्होंने कुरान के बारे में भी गलत बातें कहीं। खान की शिकायत के आधार पर मुंब्रा पुलिस ने शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए)(बी), 295(ए), 298 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले में शर्मा को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। शर्मा के खिलाफ राज्य के मुंबई, भिवंडी और पुणे में स्थित पुलिस स्टेशनों में भी एफआईआर दर्ज है। सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने भी कहा था कि शर्मा को पायधुनी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मामले में जल्द ही समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।  

कड़ी कार्रवाई होगी-वलसे पाटील

राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज कर मुंबई पुलिस उसकी जांच कर रही है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस गिरफ्तारी को लेकर फैसला करेगी।   

 

Created On :   7 Jun 2022 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story