- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mungantiwar become guardian minister of Gadchiroli, Wardha to Bavwanule
दैनिक भास्कर हिंदी: मुनगंटीवार गडचिरोली, बोंडे बने अमरावती के पालकमंत्री, बावनकुले को वर्धा की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य के 8 जिलों में नए पालक मंत्रियों की नियुक्ति किया है। शुक्रवार को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार अमरावती के नए पालक मंत्री डॉ. अनिल बोंडे होंगे। जबकि राज्य के श्रम मंत्री डॉ. संजय कुटे को बुलढाणा का पालकमंत्री बनाया गया है। अब तक चंद्रपुर व वर्धा के पालकमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार अब गडचिरोली के पालक मंत्री होंगे।
परिणय फुके को भंडारा-गोंदिया, बावनकुले को वर्धा की जिम्मेदारी
अब वर्धा के पालक मंत्री का पद चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपा गया है। बावनकुले से भंडारा का पालक मंत्री पद ले लिया गया है। बावनकुले के पास नागपुर और वर्धा के पालक मंत्री पद की जिम्मेदारी होगी। भंडारा और गोंदिया के नए पालक मंत्री डॉ. परिणय फुके बनाए गए हैं। हिंगोली के पालक मंत्री अतुल सावे को बनाया गया है। अब तक हिंगोली के पालक मंत्री गुलाबराव पाटील थे। वहीं पालघर के पालक मंत्री पद पर रवींद्र चव्हाण की नियुक्ति की गई है। जून महीने में हुए राज्य मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार में 3 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद से रिक्त पालक मंत्रियों के पद पर अब नियुक्ति की गई है।
पुराने बंगले में ही रहेंगे विखे पाटील
प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील मंत्रालय के सामने स्थित अपने पुराने बंगले ए-6 में ही रहेंगे। विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद गृहनिर्माण मंत्री बने विखे पाटील को राज्य सरकार ने मलवार हिल स्थित सागर बंगला आवंटित किया था। लेकिन शुक्रवार को सरकार ने संशोधित शासनादेश जारी कर विखे पाटील के लिए उनका पुराना बंगाल ए-6 आवंटित किया है। विधानसभा में विपक्ष के नए नेता विजय वडेट्टीवार को मंत्रालय के सामने स्थित बी-1 बंगला दिया गया है। प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश खाडे को मलबार हिल का अवंती-8 सरकारी आवास दिया गया है। जबकि सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अविनाश महातेकर के लिए सुरुची-15 आवास आवंटित किया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता मुनगंटीवार का दावा - गठबंधन के लिए शाह ने उद्धव को नहीं किया फोन
दैनिक भास्कर हिंदी: अब भाजपा-शिवसेना के बीच सेतु नहीं बनना चाहते मुनगंटीवार, इस बात से नाराज
दैनिक भास्कर हिंदी: मुनगंटीवार को हटा अवनी हत्या की CBI जांच कराए सरकार : निरूपम
दैनिक भास्कर हिंदी: महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें : मुनगंटीवार