नहीं रहे मुरलीधर शिंगोटे, हॉकर से बने थे अखबार मालिक

Muralidhar Shingote was no more, a hawker-turned-newspaper owner
नहीं रहे मुरलीधर शिंगोटे, हॉकर से बने थे अखबार मालिक
नहीं रहे मुरलीधर शिंगोटे, हॉकर से बने थे अखबार मालिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठी दैनिक पुण्यनगरी अखबार समूह के संस्थापक-संपादक मुरलीधर शिंगोटे का गुरुवार को पुणे के जुन्नर में निधन हो गया। उनकी आयु 83 वर्ष की थी। शिंगोटे श्री अंबिका प्रिंटर्स एण्ड पब्लिकेशन के मालिक थे। इस पब्लिकेशन के मराठी, हिंदी, कन्नड़, तमिल भाषा में अखबार प्रकाशित होते हैं। शिंगोटे के निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिंगोटे के निधन से अखबार विक्रेता से अखबार समूह के मालिक बनने तक की प्रेरणादायी यात्रा थम गई है। शिंगोटे कष्ट उठाने वाले व्यक्ति थे। मुंबई में आने के बाद उन्होंने फल और अखबार बेचने का कष्ट भरा काम किया। फिर उन्होंने खुद के अखबार का प्रकाशन शुरू किया। वे संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के साक्षीदार थे।

मुख्यमंत्री सहित गणमान्य लोगों ने जताया शोक

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि शिंगोटे के निधन से मराठी अखबार क्षेत्र की बड़ी हानि हुई है। शिंगोटे ने बिना किसी राजनीतिक विचारधारा के प्रति झुकाव के तटस्थ भूमिका अपनाई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि अखबार विक्रेता से अखबार के मालिक बनने तक की शिंगोटे की यात्रा प्रेरणादायी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंगोटे के निधन की खबर सुनकर अंत्यत दुख हुआ। परिश्रम से कोई व्यक्ति अपने जीवन में कितनी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है शिंगोटे का जीवन इसका उदाहरण है। फडणवीस ने कहा कि केवल चौथी तक पढ़ाई करके मुंबई आए शिंगोटे ने अपने जीवन में एक व्यापक परिवार खड़ा करने का काम किया। 

Created On :   6 Aug 2020 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story