- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अनैतिक संबंध में हुई थी हत्या, 24...
अनैतिक संबंध में हुई थी हत्या, 24 घंटे में मामले का हुआ पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दवानीवाड़ा पुलिस ने हत्या के एक मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोड़ा तहसील के ग्राम बघोली निवासी मुनेश्वर उर्फ मुन्ना शेषराम पारधी (35) यह 20 नवंबर को अपने घर में पत्नी एवं बेटे के साथ सोया था। 21 नवंबर की सुबह 3.30 बजे के दौरान उसकी पत्नी शारदा मुनेश्वर पारधी (30) अपने रिश्तेदार एवं फरियादी प्रदीप बाबूलाल बघेले को फोन कर अपने घर बुलाया। जब वह अपनी मां के साथ उसके घर पहुंचा तो वहां मुनेश्वर पारधी के सिर पर कुल्हाड़ी से किए गए जख्म के निशान उसे दिखाई पड़े। फरियादी ने डाक्टर को बुलाकर उसकी जांच करवाई तो डा. ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में दवनीवाड़ा पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने तिरोड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितीन यादव, स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया के पुलिस निरीक्षक एवं दवनीवाड़ा के पुलिस निरीक्षक को इस मामले के आरोपी काे तत्काल खोज निकालने एवं मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई सूचना के बाद अज्ञात आरोपी की खोज के लिए दवनीवाड़ा पुलिस एवं स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की दो टीमें बनाई गई। दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन में घटना से पूर्व मृतक की पत्नी ने अपने पड़ोसी कुणाल मनोहर पटले (22) के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब इसी बात को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी शारदा एवं कुणाल के बीच अनैतिक संबंध की बात स्पष्ट हुई। उनके अनैतिक संबंधों की जानकारी शारदा के पति मुनेश्वर को लग गई थी। जिससे गुस्साए आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ साठगांठ कर दोनों के अनैतिक संबंधों में बाधक बन रहे मुनेश्वर उर्फ मुन्ना शेषराम पारधी को जान से मारने की साजिश रची।
21 नवंबर को तड़के 3.30 बजे के दौरान मृतक की पत्नी ने कुणाल पटले के साथ कुल्हाड़ी से मुनेश्वर के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। दवनीवाड़ा पुलिस ने 21 नवंबर की रात 11.30 बजे के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अपराध में उपयोग में लाया गया शस्त्र बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर 26 नवंबर तक पीसीआर में रखने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक भोसले कर रहे हैं।
Created On :   25 Nov 2021 5:59 PM IST