दिन दहाड़े हुई 70 लाख लूट की गुत्थी सुलझी, वारदात में यूपी के सोनू गिरोह का हाथ 

Mystery of 70 lakh robbery in broad daylight solved, the hand of Sonu gang of UP in the incident
दिन दहाड़े हुई 70 लाख लूट की गुत्थी सुलझी, वारदात में यूपी के सोनू गिरोह का हाथ 
मुंबई दिन दहाड़े हुई 70 लाख लूट की गुत्थी सुलझी, वारदात में यूपी के सोनू गिरोह का हाथ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मुलुंड इलाके में अंगड़िया के ऑफिस में दिन दहाड़े हथियार की नोक पर 70 लाख रुपए लूटने के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आठ में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि वारदात में उत्तर प्रदेश के कुख्यात सोनू गिरोह का हाथ था। मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले बिपिन कुमार सिंह उर्फ मोनू भी शामिल है। डोंबिवली में रहने वाले एक आरोपी की टिप पर आरोपियों ने पहले ऑफिस की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए 37 लाख रुपए के साथ वारदात में इस्तेमाल हुई 4 पिस्तौल, 2 कट्टे, 27 कारतूस, दो मैग्जीन और फरार होने के लिए इस्तेमाल हुई तीन गाड़ियां बरामद कर ली गईं हैं। वारदात 2 फरवरी को हुई थी। वीपी इंटरप्राइजेज के ऑफिस में असलहे लेकर दाखिल हुए आरोपियों ने वहां काम करने वाले लोगों को धमकाकर ऑफिस में रखे 70 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। आरोपियों की तस्वीरें ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं थीं। हालांकि आरोपी सफेद रंग की जिस कार से फरार हुए थे उनकी पहचान छिपाने के लिए रास्ते में कई जगहों पर उनका नंबर प्लेट बदला गया था। इसके अलावा भागने के लिए अलग-अलग गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया था। आरोपी रास्ते में बार बार अपने कपड़े भी बदल रहे थे जिससे सीसीटीवी से उनकी पहचान में मुश्किल हो। मामले में पुलिस ने छानबीन के लिए 12 टीमें बनाई थी जो महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में भेजी गईं थीं। 

उज्जैन से पकड़ा गया मुख्य आरोपी 

मोनू को रविवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से उस वक्त दबोचा गया जब वह रत्नेश उर्फ गगन सिंह नाम के आरोपी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था। दोनों को मुंबई पुलिस की सूचना पर मध्यप्रदेश एसटीएफ ने दबोचा और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को शुरुआती सुराग तब मिले जब नीलेश सुर्वे नाम का आरोपी पकड़ा गया जो फरार होने के लिए इस्तेमाल कार चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक नीलेश चव्हाण को दबोचा। इसके बाद वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों की भी पहचान सामने आई। मामले में मनोज कलान, वसीउल्ला चौधरी, दिलीप सिंह नाम के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।   

Created On :   7 Feb 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story