- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur : 36 tigers and 36 leopards were seen in scaffolding count
दैनिक भास्कर हिंदी: मचान गणना में नजर आए 36 बाघ, 36 तेंदुए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेलघाट टाइगर रिजर्व और ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में गत शनिवार को हुए मचान गणना में कुल 36 बाघ और 36 तेंदुए नजर आए। ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में वयस्क व शावक समेत 20 बाघ और 3 तेंदुए, जबकि मेलघाट टाइगर रिजर्व में 16 बाघ और 33 तेंदुए देखे गए। मचान गणना को मेलघाट टाइगर रिजर्व में काफी सफल रहा जबकि ताड़ोबा और पेंच के बफर जोन और नवेगांव नागझिरा टाइगर रिजर्व में गणना में शामिल होने अपेक्षाकृत कम लोग पहुंचे।
मेलघाट टाइगर रिजर्व में कुल 406 मचान
मेलघाट टाइगर रिजर्व में कुल 406 मचान बनाए गए थे। गणना में भाग लेने 359 लोग पहुंचे। एपीसीसीएफ और फिल्ड डायरेक्टर एमएस रेड्डी के अनुसार, मेलघाट टाइगर रिजर्व में पिछले वर्ष की तुलना में वन्यजीवों में भारी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि रिजर्व में देखे गए बाघों की संख्या पिछले वर्ष की तरह 16 ही रही, पर इसके साथ ही 33 तेंदुए देखे गए, पिछले वर्ष 12 की तुलना में इनकी संख्या में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। रिजर्व में स्लोथ बेयर की संख्या 238 हो गई है, जो पिछले वर्ष 168 थी। इसी तरह वाइल्ड डॉग्स 47 से बढ़कर 132, इंडियन गौर 209 से बढ़कर 325, बार्किंग डीयर 143 से बढ़कर 286 हो गई हैं।
लुप्तप्राय रैटल्ज़ और पैंगोलिन भी दिखे
मेलघाट टाइगर रिजर्व में लुप्त होने के करीब पहुंच चुके रैटल्ज़ और पैंगोलिन भी दिखे। गणना करने वालों ने 18 रैटल्ज और 2 पैंगोलिन देखे। इसके साथ ही शाकाहारी वन्यजीवों सांबर, चीतल, गौर, बार्किंग डीयर की संख्या में भी वृद्धि दर्ज हुई है।
अन्य रिवर्स में पहुंचे कम लोग
ताड़ोबा और पेंच के बफर जोन और नवेगांव नागझिरा टाइगर रिजर्व में मचान गणना अपेक्षाकृत कम प्रतिसाद मिला। पेंच बफर जोन पवनी में 13 मचान के लिए केवल 8 लोग पहुंचे। नांगलवाड़ी में 9 मचान के लिए 5 लोग थे। जिन मचानों के लिए बुकिंग नहीं हुई, वहां वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्यजीवों की गणना की। उमरझारी, पिटझरी और नवेगांव में 44 मचानों पर 88 लोग थे। ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के पलसगांव, चंद्रपुर, मुल, शिवनी, मोहार्ली रेंज में बनाए गए कुल 50 मचानों में 37 पर स्थानीय लोगों को गणना का अवसर मिला। स्थानीय आधिकारियों के अनुसार, कुल 1062 वन्यजीवों की गणना हुई।
दोगुनी वृद्धि
मेलघाट टाइगर रिजर्व में शाकाहारी पशुओं की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज हुई है। इससे स्पष्ट है कि वन विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों का अच्छा परिणाम सामने आ रहा है। रिजर्व क्षेत्रों में गश्त बढ़ाए जाने, घास व जलस्रोतों की संख्या बढ़ने का असर वन्यजीवों की संख्या पर साफ नजर आ रहा है। शाकाहारी जीवों की संख्या बढ़ने का असर बाघ व अन्य मांसाहारी जीवों की संख्या पर भी पड़ेगा और उनमें भी वृद्धि होगी।
- डॉ. जयदीप दास, मानद वन्यजीव वार्डन, मचान गणना के प्रबंध में शामिल
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दस्यु सरगना बबुली कोल की शरण में पहुंचे फारेस्ट की कस्टडी से फरार टाइगर की हत्या के तीनों आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: बाघों से छेड़खानी कर रहे हैं दबंग, वन्यप्राणियों के लिए मुसीबत बना कारीडोर
दैनिक भास्कर हिंदी: फॉरेस्ट की कस्टडी से भाग गए टाइगर की हत्या के तीनों आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: जब्त किए बाघ के अवशेष, किया अंतिम संस्कार, पोतलई में शिकार के मामले में कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 बाघों की मौत, मौत के कारण से अनजान वन विभाग