- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आम के पेड़ पर चढ़ा शख्स फिसला और...
आम के पेड़ पर चढ़ा शख्स फिसला और आर-पार हो गया सरिया, जानिए, पेट्रेल पंप पर मोबाइल कैसे बना आफत !
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अक्षय तृतीया पर आम की पत्तियां तोड़ना एक शख्स को महंगा पड़ा। पेड से गिरते ही लोहे का सरिया उसके आर-पार हो गया। वह सीधे सरिए पर आ गिरा था, जिस कारण सरिया उसके शरीर में आर-पार घुस गया। दमकलकर्मियों ने सरिया काटकर उसे बाहर निकाला। हादसा मंगलवार को लकड़गंज क्षेत्र में हुआ। जख्मी हरीश मोहनलाल सुमियानी (45) छापरू नगर का निवासी है। उसका प्लास्टिक और स्टील के ड्रम खरीदी बिक्री का काम है। अक्षय तृतीया होने के कारण सुबह दस बजे के दौरान हरीश पड़ोसी के घर में आम की पत्तियां तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। इस बीच संतुलन बिगड़ने से हरीश नीचे निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार पर गिर गया। जिससे सुरक्षा दीवार की सरिया माथे और कोहनी के आर-पार निकल गई। इससे बस्ती में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने हरीश को सरिया से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन शरीर के आर-पार होने से काफी मशक्कत के बाद उसे नहीं निकाला जा सका। यह हादसा देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रौंगटे खड़े हो गए। इस बीच किसी ने हादसे की सूचना ने पुलिस और दमकल को दी। उन्हें भी आने में लगभग आधा-पौन घंटे का समय लगा। हादसे में हरीश के जान पर बन आई थी। दमकल कर्मियों ने सूझ-बूझ से दीवार से सरिया काट लिया। इसके बाद सरिया सहित हरीश को जगनाड़े चौक स्थित 7 स्टार अस्पताल में ले गया। हादसे की गंभीर और हरीश की हालत देखकर चिकित्सकों ने शल्यक्रिया करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विशेषज्ञों को तत्काल बुलाया गया। लिहाजा शल्यक्रिया कर सरिया बाहर निकाली गई। अभी भी हरीश की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उधर अमरावती जिले में तीन स्थानों पर आग की घटनाओं में घरेलु सामान जलकर खाक हो गया। मोर्शी तहसील अंतर्गत ग्राम चिंचोली गवली में मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान 7 मकानों में भीषण आग लग गई। जिससे अनाज और कपड़े जलकर खाक हो गए। इसी प्रकार वडाली में घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से घर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। सोमवार देर रात बडनेरा के समीप स्थित वडत के जंगल में लगी भीषण आग में वन विभाग का पांच हेक्टेयर क्षेत्र का जंगल जलकर खाक हो गया
गंगाबाई घाट रोड के पेट्रोल पंप में सैंपलिंग के दौरान आग लग गई। मामला उस वक्त का है जब एक युवक वहां बाइक लेकर आया। तभी अचनक उसकी बाइक में आग लगी, देखते ही देखते भड़क गई, आग की चपेट में मशीन भी आ गई। दमकल विभाग के पूछने पर बाईक सवार ने मोबाइल के उपयोग से साफ इंकार कर दिया। जब्कि टेलिफोन एक्सचेंज चौंक से पंपकर्मियों का कहना कुछ और है, उन्होंने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त युवक मोबाईल पर बात करने जा रहा था।
उधर कामठी रोड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे के दौरान चुंगी नाका नंबर 2 के बास ट्रन ने दुपहिया वाहन सवार युवती को टक्कर मार दी। इस दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मृतक युवती का नाम अपराजिता, उम्र 24 साल बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब वो एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए इंटरव्यूह दोने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई।
Created On :   7 May 2019 9:28 PM IST