कोरोना का प्रसार रोकने नागपुर-अमरावती विभाग को मिले 61 करोड़ 32 लाख रुपए

Nagpur-Amravati division got Rs 61 crore 32 lakh to stop the spread of Corona
कोरोना का प्रसार रोकने नागपुर-अमरावती विभाग को मिले 61 करोड़ 32 लाख रुपए
कोरोना का प्रसार रोकने नागपुर-अमरावती विभाग को मिले 61 करोड़ 32 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नागपुर और अमरावती विभाग के 10 जिलों के लिए 61 करोड़ 32 लाख 70 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। मंगलवार को सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार नागपुर जिले के लिए 13 करोड़ 22 लाख 2 हजार, वर्धा के लिए 3 करोड़ 74 लाख 15 हजार, भंडारा के लिए 3 करोड़ 49 लाख 84 हजार, गोंदिया के लिए 4 करोड़ 3 लाख 32 हजार, चंद्रपुर के लिए 4 करोड़ 45 लाख 14 हजार, गडचिरोली के लिए 7 करोड़ 61 लाख 8 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं, जबकि अमरावती के लिए 14 करोड़ 34 लाख 89 हजार, यवतमाल के लिए 5 करोड़ 16 लाख 72 हजार, बुलढाणा के लिए 3 करोड़ 27 लाख 16 हजार रुपए और वाशिम के लिए 1 करोड़ 98 लाख 38 हजार रुपए वितरित करने को मान्यता दी गई है। 

राज्य में कोरोना से निपटने के लिए गठित अंतर विभागीय छानबीन समिति से प्राप्त सिफारिशों के अनुसार राज्य कार्यकारी समिति ने यह राशि उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। सरकार ने राज्य आपदा प्रतिसाद निधि से राशि स्वीकृत की है। सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न उपाय योजना करने हेतु मंजूर निधि का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। 

 

Created On :   6 Oct 2020 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story