नागपुर, बुलढाणा, नाशिक, सोलापुर जिला सहकारी बैंकों के चुनाव टले 

Nagpur, Buldhana, Nashik, Solapur district cooperative banks elections postponed
नागपुर, बुलढाणा, नाशिक, सोलापुर जिला सहकारी बैंकों के चुनाव टले 
राज्य सरकार से मिलेगी 156 करोड़ की मदद नागपुर, बुलढाणा, नाशिक, सोलापुर जिला सहकारी बैंकों के चुनाव टले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागपुर, बुलढाणा, नाशिक और सोलापुर इन चारों जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों का चुनाव 31 मार्च 2022 तक टालने का फैसला किया है। शुक्रवार को सरकार के सहकारिता विभाग ने चारों जिला सहकारी बैंकों के चुनावों को स्थगित करने के संबंध में आदेश जारी किया। इसके अनुसार चारों जिला सहकारी बैंकों की चुनाव प्रक्रिया को मौजूदा स्थिति में रखते हुए टाल दी गई है। इससे चारों जिला सहकारी बैंकों में प्रशासक का नियंत्रण कायम रहेगा। इसके पहले सरकार ने 9 अगस्त के आदेश को जारी करके जिला सहकारी बैंकों का चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा था पर अब सरकार का कहना है कि राज्य के कई जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। जिला सहकारी बैंकों के निदेशक मंडल के इस्तीफे के चलते प्रशासक मंडल की नियुक्ति की गई है। जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए प्रशासक मंडलों को कुछ समय लग सकता है। इसलिए विभिन्न जिला सहकारी बैंकों ने चुनाव टालने का आग्रह किया था। इसके अनुसार सरकार ने चार जिला सहकारी बैंकों का चुनाव टाल दिया है। सरकार ने कहा है कि चुनाव टालने से चारों जिला सहकारी बैंकों के प्रशासक मंडल बैंकों का बकाया कम करने के लिए प्रभावी उपाय कर आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही प्रशासक मंडल बकाया कर्ज वसूली, व्यवसाय बढ़ाने और बैंकों के कामकाज में व्यावसायिक प्रबंधन लाने, खेती और गैर कृषि कर्ज के बकाया को वसूल करके संचित हानि को कम करने का प्रयास करेगा। 

नागपुर जिला सहकारी बैंक को 156 करोड़ की मदद

राज्य सरकार द्वारा नागपुर जिला सहकारी बैंक को रिजर्व बैंक से बैंकिंग व्यवसाय का लाइसेंस बहाल करने के लिए अभी तक 156.55 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की गई है। इसमें राज्य सरकार का हिस्सा 103.85 करोड़ और केंद्र सरकार का 52.70 करोड़ रुपए का हिस्सा है। इससे नागपुर जिला सहकारी बैंक को लाइसेंस प्राप्त करने के मापदंड को पूरा करने में मदद मिल सकेगी। जबकि बुलढाणा जिला सहकारी बैंक को 206.99 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। बुलढाणा जिला सहकारी बैंक ने साल 2016 में रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त किया है। 

 

Created On :   27 Aug 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story