नागपुर की उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे का तबादला

Nagpur Deputy Inspector General Swati Sathe transferred
नागपुर की उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे का तबादला
प्रशासनिक फेरबदल नागपुर की उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे का तबादला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर पूर्व विभाग की कारागृह उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे का तबादला पुणे पश्चिम विभाग के कारागृह उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है। हालांकि साठे के पास फिलहाल नागपुर पूर्व विभाग की कारागृह उपमहानिरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। बुधवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने दो अफसरों के तबादले का शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार पुणे पश्चिम विभाग के कारागृह उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात योगेश देसाई को मुंबई में दक्षिण विभाग के कारागृह उपमहानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है। देसाई के पास औरंगाबाद मध्य विभाग कारागृह का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। 

Created On :   7 Sept 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story