प्रेमिका का हत्यारोपी 15 तक रिमांड पर

Nagpur - Girlfriends killer on remand till 15
प्रेमिका का हत्यारोपी 15 तक रिमांड पर
नागपुर प्रेमिका का हत्यारोपी 15 तक रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्प्रेस मॉल की चौथी मंजिल के निर्माणाकार्य स्थल पर  फरजाना कुरेशी (20), गड्डीगोदाम निवासी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद अंसारी (22) को गणेशपेठ पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 15 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी और फरजाना के बीच प्रेम संबंध थे। आरोपी उस पर शादी के  लिए दबाव बना रहा था, जबकि आरोपी के परिजन उनके रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। आरोपी ने 2 दिसंबर को फरजाना को फोन कर सदर क्षेत्र में बुलाया। कुछ समय बाइक पर घुमाने के बाद उसे एम्प्रेस मॉल घुमाने ले गया था। 

Created On :   10 Dec 2021 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story