- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर : खराबी के कारण इंडिगो विमान...
नागपुर : खराबी के कारण इंडिगो विमान नहीं भर सका उड़ान, कोरोना अलर्ट पर एयरपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडिगो का एक विमान शुक्रवार की रात को संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचने के बाद उड़ान नहीं भर सका। विमान में तकनीकि खराबी का कारण बताकर इंडिगो असल कारण पर पर्दा डालने काम कर रही है। खराब विमान के यात्रियों को एडजस्ट करने की वजह से एक के बाद एक इंडिगो के कई विमानों को देरी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गोवा से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 437 देर रात नागपुर पहुंचा। यही विमान इंडिगो का विमान क्रमांक 664 बनकर कोलकाता जाता है लेकिन तकनीकि खराबी के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका। उस विमान के यात्रियों को दिल्ली जाने वाले इंडिगो के विमान क्रमांक 774 से भेजा गया जो अपने तय समय 6.45 बजे से करीब 1.30 देरी से पहुंचा। फिर इंडिगो के दिल्ली जाने वाले विमान क्रमांक 636 के यात्रियों को भेजने की समस्या खड़ी हो गई। जिस पर दिल्ली से आने वाले इंडिगो के विमान क्रमांक 2017 को विमान क्रमांक 636 की जगह सुबह 7.45 की जगह करीब तीन घंटा देरी से सुबह 10.45 बजे भेजा गया।
दिल्ली का विमान हुआ रद्द
दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 2017 में 636 के यात्रियों को भेज दिया गया। इसमें दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एडजस्ट कर िदया गया। जबकि सुबह 9.10 बजे दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 2018 को रद्द कर िदया गया।
विमानों में देरी
मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 5388 अपने तय समय दोपहर 1 बजे से एक घंटा देरी से, मुंबई से आने वाला 403 अपने तय समय शाम 5.30 बजे से एक घंटा देरी से नागपुर विमानतल पर पहुंचा। वहीं, दिल्ली से आने वाले गो एयर के विमान क्रमांक 2519 अपने तय समय रात 8.55 बजे से 2 घंटा देरी से नागपुर पहुंचने की संभावना है।
एफडीए का निर्देश - डॉक्टरों की पर्ची पर ही बेचे कोरोना वायरस जांच किट
उधर खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने केमिस्टों को केवल डॉक्टरों के पर्चे के आधार पर ही कोरोना वायरस जांच किट की बिक्री करने के निर्देश दिये है। शुक्रवार को एफडीए अधिकारी ने बताया कि एफडीए ने जांच किट की जमाखोरी और उन्हे ऊंचे दामों पर बेचे जाने से रोकने के लिए इनकी बिक्री और भंडारण को लेकर नजर रखनी शुरू कर दी है। एफडीए के आयुक्त अरुण उन्हाले ने एक दिन गुरुवार को कहा था कि सरकार और एफडीए को केमिस्ट द्वारा पीपीई किट और एन-95 मास्क अधिकतम खुदरा मूल्य से भी अधिक दाम पर बेचे जाने संबंधी शिकायतें मिली थीं। एफडीए की कोंकण डिवीजन के प्रवक्ता ने कहा कि केमिस्टों को पीपीई किट और मास्क केवल डॉक्टर के पर्चे के आधार पर ही बेचे जाने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है और इस वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता भी पैदा कर रही है।
अफवाहों पर ध्यान न दें, रोकथाम के लिए सावधानी बरते
इसके अलावा कलेक्टर रवींद्र ठाकरे ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं हैं। अफवाहों पर ध्यान न दे। कोरोना की रोकथाम के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समुचित कदम उठाए गए है। देश में कोरोना के रोगी मिलने के बाद प्रशासन की तरफ से जरूरी कदम उठाए गए है। ठाकरे ने माता कचेरी स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक के कार्यालय में कहा कि उपचार से बेहतर सतर्कता है। मुंबई, पूणे की तरह यहां भी राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों के लिए मेडिकल अस्पताल में आयसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। अभी तक 39 संदिग्ध रोगियों की जांच की गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेडिकल 35 कोरोना प्रभावित रोगी उपचार ले सकते है। जरूरत पड़ने पर यह संख्या बढाई जा सकती है। कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी दवा आैर मास्क स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है।
जनता के लिए ये हैं सावधानी
जनता ने ज्यादा भीड़भाड़ व सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचना चाहिए। हाथ मिलाने से परहेज करें, बार-बार हाथ धोना चाहिए। बार-बार मुंह या आंख को स्पर्श नहीं करना चाहिए। सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। संदिग्ध रोगी, रोगी के संपर्क में आनेवाले व डॉक्टर जरूर मास्क लगाएं। जरूरी नहीं होने पर यात्रा टालनी चाहिए।
विमानतल पर 201 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग
नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह संतरानगरी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर पहुंचे 201 यात्रियों से सेल्फ रिस्पॉन्स फार्म भरवाया गया। इसके साथ ही प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। फिलहाल यह जांच नियमित रूप से नागपुर आने वाले प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय यात्री की होगी। डीजीसीए ने देशभर के साथ ही संतरानगरी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही संदिग्ध मरीज होने पर उसकी थर्मल स्क्रीनिंग जांच करने के भी निर्देश दिए गए थे। अचानक देश में जगह-जगह इटली सहित अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना की पुष्टि होने पर शुक्रवार से नागपुर विमानतल में प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। शुक्रवार को दोहा से आने वाले कतर एयरवेज का विमान क्रमांक 590 तय समय देर रात 2.15 बजे पहुंचा, जिसमें 40 यात्री सवार थे, जबकि शारजाह से आने वाले एयर अरेबिया का विमान क्रमांक 416 तय समय सुबह 3.45 बजे पहुंचा। इसमें 161 यात्री सवार थे, सभी 201 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
ऐसा चला दौरा
विमानतल पर दो वरिष्ठ चिकित्सकों के नेतृत्व में थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली जांच टीम को तैनात किया गया। इसमें सबसे पहले विदेश से आने वाले यात्रियों से इमीग्रेशन के पहले सेल्फ रिस्पॉन्स फार्म भरवाया गया, जिसमें पिछले 28 दिनों में उन्होंने किस देश और किस शहर में यात्रा की। इसके साथ ही फार्म में बुखार, कफ और सांस लेने की समस्या की जानकारी भरवाई गई। यहां से निकलने के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
Created On :   6 March 2020 8:25 PM IST