20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा

Nagpur Manpas first general meeting of new financial year on 20th June
20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा
20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मार्च माह से टल रही मनपा की आमसभा 20 जून को रेशमबाग मैदान स्थित सुरेश भट सभागृह में होगी। वित्तीय वर्ष 2020-2021 में मनपा की यह पहली आमसभा होगी। सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टि से सुरेश भट सभागृह आमसभा रखी गई है।आमसभा में कचरा संकलन कर रही एजी एन्वायरो एजेंसी की कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी। सदन के सदस्य एड. धर्मपाल मेश्राम ने इस मामले में  बहस के लिए नोटिस दिया है। बहस में कचरा संकलन एजेंसी को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मनपा प्रशासन द्वारा की गई उपाययोजना पर सदन में स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया है। मनपा प्रशासन पर पदाधिकारियों और नगरसेवकों को विश्वास में नहीं लेने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में विपक्ष के साथ सत्तापक्ष प्रशासन को घेरने की तैयारी में है। 
 

Created On :   14 Jun 2020 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story