नागपुर-मुंबई यातायात हुआ सुचारू, मालखेड़ के पास ट्रेन के 20 डिब्बे हुए थे डीरेल

Nagpur-Mumbai traffic became smooth, 20 coaches of the train were derailed near Malkhed
नागपुर-मुंबई यातायात हुआ सुचारू, मालखेड़ के पास ट्रेन के 20 डिब्बे हुए थे डीरेल
अमरावती नागपुर-मुंबई यातायात हुआ सुचारू, मालखेड़ के पास ट्रेन के 20 डिब्बे हुए थे डीरेल

डिजिटल डेस्क, अमरावती . मालखेड़ रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे 23 अक्टूबर की रात 11 बजे के दौरान पटरी से उतरने से नागपुर से मुंबई के बीच होनेवाला रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया था।  कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरे हुए मालगाड़ी के डिब्बे वहां से हटाकर मंगलवार 25 अक्टूबर की सुबह इस मार्ग की यातायात सुचारु किया गया। इस तरह की जानकारी मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जीवन चौधरी ने दी है। जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण  नागपुर-पुणे, मुंबई मार्ग की अनेक रेलगाड़ियां रद्द कर दी थीं। वहीं कुछ गाड़ियां नरखेड़ मार्ग से मोड़ दी गईं थी।  वहीं, नागपुर से मुंबई मार्ग का रेल यातायात नरखेड़ होकर नया अमरावती रेलवे स्टेशन से बडनेरा होकर किया गया। 

Created On :   25 Oct 2022 3:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story