- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टैक्स नहीं चुकानेवालों पर गाज,...
टैक्स नहीं चुकानेवालों पर गाज, नागपुर मनपा ने जब्त कर लिए प्लाट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संपति कर नहीं चुकाने वालों के विरुद्ध मनपा ने सख्त कदम उठाए है। गृह निर्माण संस्थाओं के 31 खुले भूखंड जब्त कर लिए है। अन्य लोगों के विरोध में भी जब्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मनपा ने धरमपेठ जोन अंतर्गत मौजा दाभा के खसरा क्रमांक 22,23-2,3,4,5 में जयेश को आपरेटिव सोसायटी के 25 भूखंड जब्त किए हैं। मनपा प्रशासन के अनुसार जयेश सोसायटी पर 2006 से 10,35,332 रुपये बकाया है। मौजा दाभा खसरा क्रमांक 171-1 में मनीष गृह निर्माण संस्था से 6 भूखंड जब्त किए गए हैं। इस संस्था पर 2006 से 8,86,962 रुपये बकाया है। खुल 31 भूखंड जब्त किए गए है। इनपर कुल 19,22,294 रुपये लंबित है। धरमपेठ जाने की ओर से लंबित संपति कर वसूली के लिए प्रतिदिन वारंट जारी किए जा रहे हैं। जब्ती टालने के लिए संपति कर चुकाने का आव्हान किया गया है। जब्त कार्रवाई में जाेन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, सहायक अधिकारी बरसे, कर निरीक्षक मेहरुलिया, निमगडे, खेडकर, बोरकर व अन्य शामिल थे।
जब्ती जारी रहेगी
मनपा सूत्र के अनुसार भूखंड जब्त की कार्रवाई शुरु रहेगी। संपति कर नहीं चुकानेवालों की सूची तैयार की गई है। बार बार नोटिस भेजने के बाद भी कर वसूली नहीं होने के कारण विभाग को सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। मनपा सत्ता के जगह केवल प्रशासन सक्रिय है। ऐसे में समय का लाभ उठाते हुए मनपा प्रशासन कम समय में अधिक से अधिक कार्रवाई करेगा।
Created On :   21 Sept 2019 6:31 PM IST