- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur:Narcotics departments have links with Drug Mafia Aabu Khan
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया आबू के नारकोटिक्स विभाग से भी जुड़े थे तार, डिटेल खंगाल रहा विभाग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के ताजबाग का ड्रग्स माफिया आबू खान से संबंध रखने वालों में सिर्फ क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कर्मचारी ही शामिल नहीं हैं, बल्कि शहर पुलिस विभाग के थाने से लेकर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी आबू से संपर्क में थे। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने जब ड्रग्स माफिया आबू उर्फ फिरोज खान के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला था, तब नारकोटिक्स विभाग के कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल सामने आने की चर्चा जोरों पर हैं।
सूत्र बताते हैं कि नारकोटिक्स विभाग के कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। क्राइम ब्रांच को नारकोटिक्स विभाग के भी आबू से तार जुड़े होने के सबूत मिल हैं। पूछताछ में नए खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस गोपनीय तरीके से छानबीन कर रही है। पुलिस विभाग की छवि को खराब करने वाले क्राइम ब्रांच के अंतर्गत कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
हो सकते हैं कई चेहरे बेनकाब
बता दें कि पांचपावली थानांतर्गत पासपोर्ट धोखाधड़ी प्रकरण को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस मामले को लेकर उस समय लंबी साठ-गांठ किए जाने की चर्चाएं होने लगी थीं। इस मामले में हाल ही में निलंबित किए गए 8 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों में से कुछ लोगों के नाम सामने आए थे। विदेश तक इस प्रकरण की छानबीन करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने हवाई सफर किया था। उस सफर के बाद इस प्रकरण का क्या हुआ। यह पता नहीं चला। कबूतरबाजी प्रकरण से जुड़े इस मामले की गहन छानबीन करने पर कई पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि पासपोर्ट धोखाधड़ी प्रकरण में उस समय जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर आंतरिक कलह बढ़ गई थी, जिसके चलते कुछ पुलिस अधिकारियों काे संबंधित जगह से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया से जुड़े सस्पेंड पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने लौटाई वर्दी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में बनी शॉर्ट फिल्म, ड्रग्ज के खिलाफ लड़ाई का संदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया आबू से दोस्ती रखने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर गिरी गाज, 6 सस्पेंड
दैनिक भास्कर हिंदी: बारडोली उड़ता पंजाब की राह पर, ड्रग माफिया सक्रिय, बेच रहे नशा
दैनिक भास्कर हिंदी: दवाईयों पर लागत से कई गुना ज्यादा लिखी जाती है MRP, देश में ड्रग पॉलिसी की जरूरत