- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एल्गार परिषद मामले की जांच एनआईए को...
एल्गार परिषद मामले की जांच एनआईए को सौंपने के खिलाफ नागपुर के वकील ने दायर की याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे की एल्गार परिषद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका नागपुर के वकील सुरेंद्र गडलिंग व एक अन्य याचिकाकर्ता ने दायर की है। याचिका में मुख्य रुप से केंद्र सरकार की ओर से 24 जनवरी 2020 को जांच सौंपे जाने के विषय में जारी किए गए आदेश को चुनौती दी गई हैं। अधिवक्ता सतीश तलेकर के माध्यम से दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद दूसरी जांच एजेंसी को जांच सौंपने का अधिकार केंद्र सरकार के पास नहीं है। क्योंकि यह एक तरह से दोबारा प्रकरण की जांच करने जैसा है। एनआईए को जांच सौपने का निर्णय मनमानीपूर्ण और अतार्किक है।
जांच सौंपने से पहले कोर्ट की अनुमति भी नहीं ली गई है। यह संविधान के अनुच्छेद 14, 20 व 21 के प्रावधानों के खिलाफ है। इसके अलावा जांच एनआईए को सौंपने के पीछे राजनीतिक आशय भी जुड़ा है। क्योंकि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार न बनने के बाद जांच एनआईए को सौंपी गई है। इसलिए जांच सौपने व इस संबंध में मंजूरी से जुड़े निर्णय को रद्द किया जाए। याचिका में केंद्र सरकार, एनआईए, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, मिलिंद एकबोटे व संभाजी भिड़े को भी पक्षकार बनाया गया है।
Created On :   19 Jun 2020 7:15 PM IST