- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नायब तहसीलदार व सहायक रिश्वत लेते...
नायब तहसीलदार व सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार - रेत की ट्रेक्टर ट्राली छोडऩे के लिये मांगे थे 25 हजार रूपये
डिजिटल डेस्क पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर ने आज पन्ना जिले के गुनौर में पदस्थ नायब तहसीलदार व प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्रवाई नायब तहसीलदार के आवास पर सुबह तकरीबन 11 बजे उस समय की गयी जब नायब तहसीलदार आरोपी रवि शंकर शुक्ला द्वारा अपने सहायक देवीदयाल पिता सुंदर लाल दहायत के माध्यम से 25 हजार रू. लिए जा रहे थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुनौर तहसील के ग्राम सिली निवासी बृजबिहारी प्रजापति पिता स्वर्गीय फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष की रेत से भरी ट्राली ट्रेक्टर के साथ पकड़ी गयी थी । संबंधित प्रकरण में नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला द्वारा ट्रेक्टर ट्राली छोडऩे के लिये 40 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी । परेशान हो कर फरियादी बृजबिहारी प्रजापति द्वारा सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत करते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग की थी ।
आज सागर से लोकायुक्त पुलिस उपअधीक्षक राजेश खेड़ी तथा निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस टीम गुनौर पहुंची । योजना के अनुसार शिकायत कर्ता बृजबिहारी प्रजापति 25 हजार रूपये आरोपी नायब तहसीलदार को देने के लिये उसके आवास पहुंचा जहां पर नायब तहसीलदार तथा उसका सहायक देवीदयाल दहायत मौजूद थे। नायब तहसीलदार द्वारा जैसे ही सहायक के जरिये 25 हजार रूपये की रिश्वत प्राप्त की लोकायुक्त की पुलिस ने दविश देते हुये आरोपी नायब तहसीलदार एवं उसके सहायक को रकम के साथ दबोच लिया ।
Created On :   25 Jan 2020 6:54 PM IST