गृहराज्यमंत्री देसाई बोले- रुपयों के लेनदेन की होगी जांच

Naked dance case - Minister of State for Home Desai said - money transactions will be investigated
गृहराज्यमंत्री देसाई बोले- रुपयों के लेनदेन की होगी जांच
नग्न नृत्य मामला गृहराज्यमंत्री देसाई बोले- रुपयों के लेनदेन की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड तहसील में नग्न नृत्य मामले में रुपयों के लेनदेन की जांच की जाएगी। गृहराज्यमंत्री शंभुराजे देसाई ने जानकारी दी। गुरुवार को गडचिरोली जिले के दौरे के सिलसिले में वे शहर में आए थे। उन्होंने कहा कि उमरेड तहसील में नग्न नृत्य के मामले में यह साफ है कि उसके आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। लेकिन पुलिस निरीक्षक की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक का तबादला नियंत्रण कक्ष में कर दिया है। अब यह जांच का विषय है कि नृत्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए रुपयों का लेनदेन तो नहीं हुआ। गडचिरोली जिले की स्थिति के बारे में पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से चर्चा का जिक्र करते हुए गृहराज्यमंत्री ने कहा कि गडचिरोली के ग्रामीण क्षेत्र में सरकार से अपेक्षा के बारे में नागरिकों का मत लिया जा रहा है। अधिकारियों से भी जनसंवाद बढ़ाने को कहा गया है। अकोला में सराफा व्यवसायी के साथ पुलिस हिरासत में दुर्व्यवहार के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि कर्मचारी की चूक दिख रही है। लेकिन जांच के बिना किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। लिहाजा पुलिस महानिरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट आएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। 

 

Created On :   27 Jan 2022 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story